Categories: News

वेस्ट यूपी का “छोटा शकील” Anil Dujana मुठभेड़ में हुआ ढेर, जानिए 18 मर्डर करने वाले गैंगस्टर की खौफनाक कहानी

Published by
Anil Dujana

Anil Dujana: मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में खौफ का पर्याय बना कुख्यात अनिल दुजाना पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । गुरुवार दोपहर हुई यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मेरठ के पास अनिल दुजाना ढेर हो गया है । पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें अनिल मारा गया । गैंगस्टर दुजाना के पास से असलहा सहित कई राउंड कारतूस बरामद हुए हैं । बता दें कि अनिल दुजाना एक कुख्यात गैंगस्टर था जिसपर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज थे । बता दें कि दुजाना करीब एक हफ्ते पहले ही जेल से बाहर आया था ।

दोनों ओर से चलीं तड़ातड गोलियां, टकराई गाड़ी और हो गया एनकाउंटर

Anil Dujana

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें मुखबिरों से सूचना मिली थी कि अनिल गुरुवार को बागपत से मुजफ्फरनगर जाने वाला है । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ की एक टीम मेरठ के पास भोले को झाल नहर के पास घात लगाकर बैठ गई । वहीं दोपहर करीब 3 बजे सफेद स्कॉर्पियो से अनिल दुजाना वहां से गुजरा पुलिस को देखते ही दुजाना ने भागने की कोशिश की जिससे उसकी गाड़ी सामने खंबे से जाकर टकरा गई । इसके बाद दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें दुजाना की मौत हो गई।

Anil Dujana

पुलिस को मिले असलहा और भारी मात्रा में कारतूस

Anil Dujana

यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर हुए गैंगस्टर अनिल दुजाना के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले हैं । पुलिस के मुताबिक दुजाना ने घिरते ही फायरिंग शुरू कर दी । उसने करीब 15–20 राउंड गोलियां चलाईं । इसके अलावा दुजाना के पास से एक 9 mm पिस्टल,एक देशी तमंचा और करीब 50–60 कारतूस बरामद हुए हैं । वहीं दुजाना की जेब से भी कुछ कारतूस मिले हैं । भोले की झाल नहर के पास जहां मुठभेड़ हुई वहां पुलिस ने करीब 18 जगह गोलियों के निशान के मार्क किए हैं ।

64 से अधिक मुकदमे थे दर्ज,चल रहा था वांछित

Anil Dujana

जंतर–मंतर पर आधी रात तक चला ड्रामा, रेसलर्स ने किया मेडल लौटाने का ऐलान, जानें पूरा मामला

जिसको मोदी जी अपनी बेटी बोले वो सड़क पर बैठे रो रही

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित दुजाना गांव का रहने वाला अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना पर करीब 64 मुकदमे दर्ज थे । उस पर हत्या,लूट,कब्जा, जबरन वसूली सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे । बता दें कि अनिल दुजाना पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए), आर्म्स और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुके हैं । वेस्ट यूपी के इस कुख्यात गैंगस्टर पर यूपी पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था ।

पुलिस ने क्या बताया

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि वेस्ट यूपी के अनिल दुजाना नामक अपराधी जो कि कुछ ही दिन पहले जेल से छूटा है उसके बागपत से मुजफ्फरनगर जाने की सूचना एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद एसटीएफ रास्ते में लगी थी जहां मुठभेड़ में अपराधी घायल हुआ और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि अनिल ऐसे अपराधियों में शामिल था जिसे ऊपर से मॉनिटर किया जा रहा था । वहीं एसटीएफ को लीड कर रहे एसपी कुलदीप ने बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि दुजाना आज मुजफ्फरनगर जाने वाला है और वह यहां भोले की झाल के पास से निकलेगा। इसके बाद शाम करीब 3 बजे पुलिस ने उसे नहर के पास से ट्रैक किया जिसके बाद दिल्ली के नंबर प्लेट वाली गाड़ी खंबे से जा टकराई । इसके बाद मुठभेड़ हुई जिसमें Anil Dujana मारा गया।

Anil Dujana

सुंदर भाटी गैंग से रही है रंजिश

Anil Dujana

वेस्ट यूपी में कुख्यात रहे अनिल दुजाना ने अपराध की दुनिया में 2002 में कदम रखा था । एक वक्त पर अनिल कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के लिए अवैध सरिए का कारोबार करता था। हालांकि कुछ ही समय बाद इसी कारोबार के चलते दोनों में मनमुटाव हो गया और अनिल रणदीप भाटी गैंग के लिए काम करने लगा । सूत्रों के मुताबिक यहां अनिल नरेश भाटी के साथ मिलकर छिटपुट अपराध के अलावा भाड़े पर हत्याएं भी करने लगा ।

वहीं साल 2004 में सुंदर भाटी गैंग ने नरेश भाटी की हत्या कर दी। इसके बाद दोनो गैंग में रंजिश बढ़ती गई । इसी बीच सुंदर भाटी को मारने के इरादे से अनिल दुजाना ने एक शादी समारोह में एके 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं हालांकि इसमें सुंदर भाटी बच निकला पर 3 अन्य लोग मारे गए । अपने ऊपर हमले का बदला लेने के लिए सुंदर भाटी ने अनिल दुजाना के भाई की हत्या कर दी थी ।

Recent Posts