Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा ने शेयर की ऐसी पोस्ट कि लोग कर रहे दमभर तारीफ, आप भी देख लीजिए

Published by
Anand Mahindra Tweet

Anand Mahindra Tweet: देश की जानी मानी कम्पनी महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक(MD) आनंद महिंद्रा सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं । अक्सर वह ट्विटर पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं । बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा के ट्वीट्स को लोग काफी पसंद भी करते हैं और अक्सर उनके ट्वीट मोटिवेशनल होते हैं जिन्हें यूज़र्स खूब प्यार देते हैं । अब इसी कड़ी में हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं ।

बता दें कि महिंद्रा समूह के एमडी ने एक ऐसी फ़ोटो शेयर करी है जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं । यही नहीं आनंद महिंद्रा ने फ़ोटो शेयर करते हुए जिस तरह का कैप्शन लिखा है उसे यूज़र्स काफी पसंद कर रहे हैं ।

पहले देखिए ये तस्वीर

Anand Mahindra Tweet

आनंद महिंद्रा ने जो फ़ोटो शेयर की है वह बड़ी ही मेहनत से किसी मूर्तिकार द्वारा बनाई गई है । तस्वीर इटली के किसी मूर्तिकार ने बनाई है । जैसा कि आप फ़ोटो में देख रहे हैं किसी एक जगह पर बर्फ के सैकड़ों पुतले रखे हुए हैं । बर्फ से बने ये पुतले बैठने वाली मुद्रा में हैं । जिनमे से कुछ पुतले पिघल रहे हैं तो कुछ लगभग पिघलने वाले हैं । वहीं कुछ पुतले ऐसे भी हैं जो लगभग पिघल चुके हैं । इटली के स्कल्पचर द्वारा बनाई गई इस दुर्लभ कृति को जीवन के एक अहम सन्देश देने के लिए बनाया गया है ।

इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है जिसमे बताया गया है कि जीवन छोटा है जब तक कि यह बर्फ के पुतलों की भांति पूरा पिघले उससे पहले ही इसे जी लिया जाए । कैप्शन में लिखा है कि जिंदगी को जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर जी लें क्योंकि आखिर यह पिघल रही है ।

आनंद महिंद्रा ने तस्वीर को दिया ऐसा कैप्शन कि लोग कर रहे तारीफ

Anand Mahindra Tweet

ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को अपने अकाउंट से साझा किया है। आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जिसकी यूज़र्स खूब तारीफ कर रहे हैं । बता दें कि यह कैप्शन काफी मोटिवेशनल है ।

Anand Mahindra Tweet

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

हवा में तैरकर दुश्मनों को तबाह करेगा अडानी का ‘गौरव’ बम, जानिए क्या है खासियत

तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने खूबसूरत कैप्शन देते हुए इस तस्वीर को शानदार और शक्तिशाली तस्वीर बताया है । आनंद महिंद्रा ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जितना हो सके उतना बेहतर आप जी लें । इस प्लेनेट(ग्रह) में आपको बहुत कम समय रहना है इसलिए लाइफ को खूब एन्जॉय करें और हर मोमेंट को शानदार तरीके से जियें । उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि जितना हो सके अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करिए । इस प्लेनेट पर आपकी यह बहुत छोटी यात्रा है ।

कैप्शन की यूज़र्स कर रहे जमकर तारीफ

Anand Mahindra Tweet

Anand Mahindra Tweet द्वारा शेयर की गई इस फोटो और उनके लिखे गए कैप्शन की यूज़र्स जमकर तारीफ कर रहे हैं । 2 दिन पहले किये गए इस ट्वीट को अब तक करीब 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं वहीं डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है । इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि जिंदगी एन्जॉयमेंट करने के लिए नहीं बल्कि आपके जैसा काम करने के लिए मिली है ।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही पावरफुल इमेज आपने शेयर की है । बता दें कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर एक्टिव रहने के साथ ही साथ कई बार यूज़र्स के कमेंट्स का रिप्लाय भी देते हैं और उनकी हेल्प भी करते हैं ।

Recent Posts