Anand Mahindra: महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही वह मोटिवेशनल वीडियो भी शेयर करते रहते हैं । ऐसा ही एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन ने इंदौर में रहने वाले एक ऐसे युवक की कहानी साझा की है जो इंदौर में ही रहकर लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन करवाता है। युवक के मानव सेवा हेतु इस प्रयास की आनंद महिंद्रा ने न सिर्फ मुक्त कंठ से प्रशंसा की है बल्कि उसकी मदद करने का भी भरोसा दिया है।
इस पोस्ट में
महिंद्रा चेयरमैन Anand Mahindra ने ’द बेटर इंडिया’ द्वारा एक मोटिवेशनल कहानी के रूप में युवक का शेयर किए गए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या खूब कहानी है! जिंदगी हमेशा ही हमें सिखाती है कि खुद को ठीक रखने के लिए दूसरों को हेल्प करना ही सबसे अच्छा तरीका है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में आगे लिखा है कि मुझे लगता है कि युवक को लंगर चलाने के लिए दूसरे लोगों से भी फंड की आवश्यकता होती होगी ।
मुझे खुशी होगी यदि मैं युवक की इस काम में सहायता कर सकूं । आनंद महिंद्रा ने इसी के साथ ’द बेटर इंडिया’ से युवक की कांटैक्ट डिटेल्स भी शेयर करने को कहा है ताकि वह उसकी कुछ मदद कर सकें ।
जिस युवक की कहानी आनंद महिंद्रा ने शेयर की है वह इंदौर(मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। शिवम सोनी नाम के इस युवक ने बुरे दिनों से जूझते हुए हंगर लंगर नाम का होटल खोला है। शिवम इस होटल के माध्यम से भूखे, गरीब लोगों को मात्र 10 रुपए में भोजन करवाते हैं। यहां पर शिवम 10 रुपए में इडली डोसा, मटर पुलाव, इडली सांभर, खमन ढोकला, उत्पम आदि उपलब्ध करवाते हैं । यही नहीं शिवम भरपेट भोजन के लिए भी मात्र 30 रुपए लेते हैं जिसमें रोटी, दाल,सब्जी,चावल, अचार ,सलाद,मिठाई आदि वह लोगों को खिलाते हैं । शिवम के इस नेक कार्य के लिए हर कोई प्रशंसा कर रहा है ।
सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा
इंदौर के रहने वाले शिवम की कहानी भी कम प्रेरणादायक नहीं है । शिवम ने बुरे दिन देखे हैं और खाली पेट रेलवे स्टेशनों में सोए हैं, लंगरों में खाना खाया है । यही वजह है कि शिवम भोजन और भूख का महत्व समझ गए हैं । बता दें कि शिवम सोनी 2016 के इंजीनियरिंग कालेज ड्रॉपआउट हैं । उन्होंने बिजनेस करने के लिए दोस्तों से 20 हजार रुपए उधार लिए और रेस्टोरेंट खोला । उनका रेस्टोरेंट अच्छा चल रहा था पर 2018 में बीमारी आने से काम धीमा हो गया जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ ।
वहीं जनवरी 2020 तक शिवम को बिजनेस में करीब 20 लाख रुपए तक का घाटा हो गया। इसके बाद लॉक डाउन लगने के बाद शिवम की हालत और खस्ता हो गई । अंजाम ये हुआ कि शिवम घर से भाग गए और कई रातें उन्होंने लंगरों में खाकर और रेलवे स्टेशनों पर सोकर बिताई। शिवम ने इन बुरे दिनों को देखने के बाद जब उन्हें अहसास हुआ कि उन्हीं के जैसे न जाने कितने लोग बेघर हैं और भूखे सोते हैं । इसके बाद ही उन्हें हंगर लंगर का आइडिया आया और आज वह लोगों को मात्र 10 रुपए में भोजन करवाते हैं ।