Anand Mahindra Cars: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा के पास अरबों रुपए की संपत्ति है और उनकी कंपनी हर साल लाखों कारों की बिक्री भी करती है. ऐसे में बहुत से लोग यह भी सोचते होंगे कि खुद आनंद महिंद्रा के पास कौन सी कार है.
इस पोस्ट में
काफी बड़े उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा को गाड़ियों से बहुत ज्यादा प्यार है. वह अक्सर नई गाड़ियों के विषय में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. उनके पास अरबों की संपत्ति भी है और उनकी कंपनी हर साल ही लाखों कारों की बिक्री भी करती है. ऐसे में बहुत सारे लोग यह भी सोचते होंगे कि खुद आनंद महिंद्रा के पास कौन सी कार है. दरअसल,
आनंद महिंद्रा केवल अपनी ही कंपनी, यानी महिंद्रा की गाड़ियों का उपयोग करते हैं. उनकी गाड़ियों का कलेक्शन भी बहुत सीमित है और वह बहुत ज्यादा महंगी कारें इस्तेमाल नहीं करते. तो फिर आइए आज हम देखते हैं आनंद महिंद्रा के पास कौन सी कारें हैं.
इस गाड़ी की बिक्री कंपनी काफी टाइम पहले ही बंद कर चुकी है, हालांकि आनंद महिंद्रा खुद इसका इस्तेमाल करते हैं. यह एक 3 दरवाजों वाली SUV थी.
यह रेग्युलर बोलेरो की तुलना में थोड़ी स्पोर्टियर दिखती है. SUV में सॉफ्ट टॉप, पीछे के यात्रियों के लिए साइड फेसिंग बेंच सीट और 2.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है.
आनंद महिंद्रा ने वर्ष 2015 में अपने लिए एक TUV 300 भी ली थी. उनकी यह गाड़ी ओलिव ग्रीन रंग की थी और जिसे उन्होंने अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कराया. गाड़ी को थोड़ा रग्ड लुक देने के लिए उन्होंने आर्मर किट भी लगवाई. बता दें कि इस गाड़ी को कीमत सिर्फ 7 से 8 लाख रुपए है.
जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर, सभी खेल इवेंट्स स्थगित
महिंद्रा स्कॉर्पियो इस कंपनी की एक बहुत ही पॉपुलर गाड़ी है, जिसे खुद आनंद महिंद्रा भी उपयोग करते हैं. आनंद महिंद्रा के पास फर्स्ट जेनरेशन की स्कॉर्पियो है, जो कि ब्लैक रंग की है. इस शानदार गाड़ी में 4X4 का फीचर भी दिया गया है.
यह गाड़ी इस कंपनी की सबसे महंगी और फ्लैगशिप कार है. इस कार का कॉम्पटीशन टोयोटा फॉर्च्युनर के साथ रहता है. आनंद महिंद्रा ने अपनी Alturas G4 को बाज का नाम भी दिया है. आनंद महिंद्रा ने कार की डिलीवरी मिलने के बाद अपनी नई कार का नाम रखने के लिए एक ट्वीट भी किया था. जिसके बाद ही कॉमेंट में नए नए काफी सुझाव भी आने शुरू हो गए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर