Kaun Banega Crorepati: टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से शुमार “कौन बनेगा करोड़पति” के सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है । इस धमाकेदार शो को हर बार की ही तरह बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं । शो के शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं और अब कौन बनेगा करोड़पति और अमिताभ बच्चन का एक दूसरे से कनेक्शन इस तरह से जुड़ गया है कि दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे हैं ।
बता दें कि केबीसी के शुरू होने से लेकर अब तक सिर्फ एक बार शाहरुख खान ने शो को होस्ट किया है इसके अलावा हर सीजन में अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करते आ रहे हैं । वहीं कई लोग ये जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर इस क्विज शो में जहां हर सीजन तमाम कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करते हुए लाखों रुपये जीतते हैं वहीं शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन कितनी फीस मेकर्स से लेते हैं । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिगबी इस शो को होस्ट करने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं ।
इस पोस्ट में
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो की शुरुआत सन 2000 में हुई थी । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमिताभ बच्चन इस शो के शुरुआती सीजन से ही जुड़े हुए हैं हालांकि एक बार इस शो को मेकर्स ने शाहरुख खान से होस्ट करवाया था लेकिन मेकर्स को निराशा ही हुई थी और शो की टीआरपी काफी नीचे आ गयी थी । अंततः मेकर्स अमिताभ को फिर से शो में लाने को मजबूर हो गए थे । बता दें कि अमिताभ का इस शो को होस्ट करने का अंदाज ऐसा है कि दर्शक खिंचे चले आते हैं साथ ही अमिताभ कंटेस्टेंट से लेकर दर्शकों तक का भी शो में खूब मनोरंजन करते हैं ।
बता दें कि शो के इस 14 वें सीजन में मेकर्स ने कुछ नई चीजें ऐड की हैं जिनमे से एक आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 लाख का प्राइज पूल भी है । मेकर्स ने इस पूल को धन अमृत द्वार नाम दिया है । ये प्राइज पूल धनराशि सीरीज में जुड़ा है । इसके अलावा जैकपॉट प्रश्न इस सीजन में 7.5 करोड़ का रखा गया है ।
जैसे जैसे शो लोकप्रिय हुआ है वैसे ही अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फीस बढ़ाई है और मेकर्स ने इसे पूरा भी किया है वजह है शो का अमिताभ से खास कनेक्शन जिससे मेकर्स को अच्छी खासी टीआरपी हासिल होती है । बता दें कि Kaun Banega Crorepati-14 के इस सीजन में अमिताभ मेकर्स से 7.5 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं । साल 2000 में जब केबीसी शुरू हुआ था तब अमिताभ ने बतौर फीस 1 करोड़ लिए थे जबकि दूसरे और तीसरे सीजन में अमिताभ ने फीस दोगुनी कर दी और 2 करोड़ कर दी थी ।
Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूं
पानी वाली दाल, कच्ची रोटियां देख भड़के SP साहब, अन्य सिपाहियों को भी लगाई फटकार
वहीं सीजन 4 में अमिताभ ने फीस घटा दी और वापस 1 करोड़ में आ गए थे वहीं सीजन -7 में अमिताभ ने 7 करोड़ रुपये मेकर्स से फीस वसूल की जिसे मेकर्स ने पूरा किया । वहीं अब इस सीजन में अमिताभ ने 7.5 करोड़ की डिमांड की है जिसे मेकर्स देने को राजी हो गए हैं । बता दें कि ये सारे आंकड़े एक रिपोर्ट्स पर आधारित हैं ।
वहीं अमिताभ के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो Kaun Banega Crorepati के अलावा वह फ़िल्म रनवे-34 में नजर आए थे । इस फ़िल्म में अमिताभ के अलावा अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह ने भी एक्टिंग की है । बता दें कि अजय देवगन और एक्ट्रेस रकुलप्रीत इस फ़िल्म में पायलट की भूमिका में नजर आए थे । बता दें कि इस फ़िल्म को काफी पसंद किया गया है और अमिताभ की एक्टिंग को भी पसन्द किया गया है ।