छात्र की गाड़ी में मिली रायफल… Police ने मौके पर पहुँच कर किया जब्त… पढ़िये पूरी ख़बर

Published by
Police

Police: एक समय ऐसा था जब बच्चों को पेन और पेंसिल से बेपनाह प्यार हुवा करता था लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे बच्चों की पसंद भी बदलती जा रही है और यही वजह है कि आज कोई यह नहीं कह सकता कि कब ,कहाँ कौन सी घटना घटित हो जाये,ऐसा कई बार देखा गया है कि छोटे-छोटे बच्चों ने ऐसे अपराध किये जिनकी उनसे कल्पना भी नहीं कि जा सकती थी,ऐसी ही कुछ यह भी ख़बर है जिसमे हम आपको बतायेंगे की किस तरह से एक बच्चे के पास से घातक हथियार बरामद किये हैं,अतः आप सभी अंत तक हमारे साथ बने रहें और इस पूरी घटना को समझें।

कहाँ की है घटना

Police

घटनाओ पर स्थान का बहुत व्यापक असर रहता है अतः हम सबसे पहले आपको उस स्थान के बारे में बताना चाहेंगे जिस स्थान पर यह घटना हुई तो आपको बता दें कि यह घटना अमेरिका के टेक्सास इलाके की है,जी हाँ यहीं पर बर्कनर हाइ स्कूल नामक एक विद्यालय में बच्चे के पास से घातक हथियार पकड़े गये और उसके बाद आस-पास के इलाके में एक भय का वातावरण तैयार हो गया क्योंकि हर किसी के मन मे यह प्रश्न उठने लगा था की अगर यह बच्चा न पकड़ा जाता तो क्या होता?


इसी एक प्रश्न ने सबकी चैन छीन रखी थी लेकिन सुखद यह है कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई है और समय से पहले हथियारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

कब की है घटना, कैसे चला Police को पता

Police

प्रश्नों की श्रृंखला में आगे यह प्रश्न उठना भी लाजमी है कि यह घटना कब की है और पुलिस को इसके बारे में कैसे पता चला, तो इसके बारे में आपको एक्सएक्ट कुछ ऐसे समझाया जा सकता है कि 25 मई को प्रातः 10 बजकर 55 मिनट के आस-पास किसी व्यक्ति ने बर्कनर हाइ स्कूल के पास किसी संदिगध को हथियार के साथ टहलते देखा, चूंकि पूर्व में अप्रिय घटनायें हो चुकी थी अतः इस व्यक्ति ने बिना कोई देर किया स्थानीय पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गये और छान बीन शुरू कर दी।

कौन था वह संदिग्ध

Police

अब अगला प्रश्न आपका यह हो सकता है कि वह संदिग्ध कौन था तो आपको बता दे की जब पुलिस जाँच करने के लिये पहुँची और उस संदिग्ध के बारे में पता लगाया तो वह उसी विद्यालय का हाइ स्कूल का एक नाबालिग स्टूडेंट निकला,यह सुन और देखकर लोगो के हाथ पैर पीले पड़ गये, लेकिन ट्विस्ट यह था कि उसके पास कोई हथियार नहीं था,इस पर पूरे विद्यालय की तलाशी की गई, विद्यालय की तलाशी लेने पर भी कुछ नहीं निकला तो पुलिस ने जाँच की दिशा मोड़ दी और अंततः घातक हथियार बरामद कर लिये।

कहाँ मिले हथियार….?

Police

जब पूरे विद्यालय में हथियार नहीं मिले तो पुलिस ने जांच का एंगल बदल दिया क्योंकि यह तो तय था की हथियार कहीं न कहीं हैं क्योंकि उस लड़के को हथियारों के साथ ही देखा गया था ऐसे में अगर हथियार ज़ब्त न किये जाते तो यह सन्देह बराबर बना रहता कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाये, इसलिये पुलिस ने किसी तरह का रिस्क न लेते हुये जांच आगे बढाया और उस स्टूडेंट द्वारा प्रयोग की गई कार की तलाशी लेने पहुंच गये,

बता दें कि यही वह स्थान था जहाँ पर उस बच्चे ने हथियार छुपाकर रखे थे अतः यहां पर हथियार पकड़ लिये गये आपको बता दें कि कार से AK-47समेत अन्य कई घातक हथियार प्राप्त हुये हैं।

गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं

2 महीने का बच्चा मां से कर रहा बातें, विडियो देख शॉक होंगे आप भी

पुलिस ने नहीं बताया कुछ, आखिर क्यों छुपाई जानकारी

Police

आपको बता दें कि जब इस घटना पर पुलिस से जानकारी मांगी गई तो उसने ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया इसकी वजह यह है कि पकड़ा गया लड़का नाबालिग था ,अतः उसके भविष्य के दृष्टिगत पुलिस ने उसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया।
आपको बता दे की एक दिन ही पहले अमेरिका में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी थी जिसने 18 साल के एक लड़के ने एक विद्यालय में धुआंधार गोलीबारी की थी

जिसमे लगभग 22 लोग मारे गये थे इनमे लगभग 19 बच्चे थे जो 7-10 साल के थे,इस घटना के बाद से अमेरिका में यूं ही भय का माहौल था ऊपर से इस घटना ने और एक भय उत्पन्न कर दिया।
बहरहाल आप इन घटनाओ की वजह क्या मानते हैं हमे जरूर बतायें।

Recent Posts