Amazon दे रहा है 20 हजार रुपये जीतने का मौका, Amazon Daily Quiz से मिलेगा पैसा, बहुत ही आसान है ये तरीका

Amazon Daily Quiz 30 June 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर आप 20,000 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल (Eligible) हो सकते हैं. जाने क्या है पूरा तरीका.

Amazon पर डेली होता है क्विज


Amazon आज यानी 30 June 2022 को लोगो को बहुत ही बंपर इनाम जीतने का मौका दे रहा है. आज आप Amazon से आप 20 हजार रुपये तक जीत सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon Daily Quiz में पार्टिसिपेट करना होगा. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो चुकी है.


क्या है इनाम जीतने का तरीका जाने

Amazon Daily Quiz में आपसे 5 सवाल पूछे जाते हैं जिनके सही सही जवाब देकर आप भी इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon हर रोज Quiz का आयोजन करता है. जिसमे रोज इनाम की राशि अलग अलग होती है. यह राशि 1 हजार रुपये से शुरू होकर 40 हजार रुपये तक जाती है. इसमें इसके विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. और आज के विनर के बारे में कंपनी कल जानकारी देती है.

कैसे करें Participate ?

Amazon Daily Quiz में पार्टिसिपेट करने के लिए आपके पास ऐमेजॉन का मोबाइल ऐप (Mobile app) होना आवश्यक है. इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस (IOS) यूजर्स ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप सबसे पहले इसमें लॉगिन कर लें.

Amazon ऐप में लॉगिन कर लेने के बाद आपको इसके फन सेक्शन (Fun Section) में जाना होगा. अगर आपको मेन्यू में फन सेक्शन नहीं मिल रहा है तो आप इसे उपर की ओर दिए सर्च बार में सर्च करके भी एक्सेस (Access) कर सकते हैं. ये कर लेने के बाद आपको डेली क्विज के सेक्शन में जाना होगा. वहा पर आप पांच सवालों के सही सही जवाब देकर इनाम जीतने के लिए एलिजिबल भी हो जाते हैं.

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

मिडिल क्लास परिवार के लड़के को फेसबुक से ऑफर हुआ 1.8 करोड़ का पैकेज, कड़ी मेहनत से किया ये मुकाम हासिल

1. The First Question is, Who was the Man of the Series in the recently concluded T20I series between India and South Africa?

जवाब है – Bhuvneshwar Kumar.

2. The Second Question is, Which actor from the original Jurassic Park franchise returns to play the role of Alan Grant in the movie ‘Jurassic World Dominion’?

जवाब है – Sam Neill.

3. The Third Question is, In an announcement to mark the centenary birth anniversary of Shantilal, which family has committed to donate INR 60k crore for charity?

जवाब है – Adani.

4. The Fourth Question is, This bird is the national bird of which country?

जवाब है – USA.

5. The Fifth Question is, This company gets its smartphones in India assembled at which of these locations?

जवाब है – Greater Noida.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts