Design: अक्सर हम सब ने पढ़ाई करते समय एक समय ऐसा जिया होगा जब पढ़ते पढ़ते मन ऊब जाता है । ऐसे में हम यूं ही किताब या कॉपी के लास्ट वाले पन्नों में कुछ डायग्राम बनाने लगते हैं । टीचर या प्रिंसिपल का फनी डायग्राम, तोता,चिड़िया,फूल पत्ती या ऐसा ही कुछ हम बनाते जाते हैं जिन्हें बनाने का न तो कोई उद्देश्य होता है न ही कोई तुक । वो डायग्राम कैसे भी बन जाएं हमे तो बस टाइम पास करते हुए बनाने से मतलब होता है । तो चलिए ऐसी ही कुछ डिजाइन्स से आपको रूबरू करवाते हैं जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि फुर्सत में बैठा आदमी कुछ भी कर सकता है ।
इस पोस्ट में
अब आप देखिए इस क्रिएटिविटी को। किसी ने खाली पीली बैठे पिज्जा वाला जूता ही बना दिया । देखकर ऐसा लगता है कि जूते में पिज्जा रखा हुआ है । एक बारगी सड़क पर पहनकर निकल पड़े तो लोग वीडियो ही बनाते रहेंगे।
हाथ में अल्बर्ट आइंस्टीन का टैटू बनवाये व्यक्ति की आइंस्टीन के प्रति दीवानगी देखिए पूरे का पूरा बायां बाजू ही आइंस्टीन को समर्पित कर दिया है। वो तो जगह नहीं बची नहीं तो शायद आइंस्टीन के प्रसिद्ध सूत्र E=MC^2 को भी बाजू में ही पूरा सिद्ध कर देता।
अब तो ट्रिक का जमाना है । जिस चीज से दोहरा फायदा हो मार्किट में उसी की वैल्यू ज्यादा है। टू इन वन से लेकर 5 इन वन तक की खूब डिमांड है ऐसे में किसी ने पाने को चम्मच और चाकू का ही शेप दे दिया तो क्या कमी है ।
ऊपर फ़ोटो में जो भी लड़की है टमाटर को खूब पसंद करती होगी तभी तो उसने सर को टमाटर का आकार दे दिया। बालों को वैसे ही रँगवाकर टमाटर का रूप देना कोई आसान क्रिएटिविटी थोड़े ही है। जाहिर है कि लड़की को टमाटर पसंद हैं।
लोगों में दूसरों से अलग दिखने की प्रवत्ति बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोग नए नए आइडियाज आजमाकर दूसरों से अलग दिखना चाहते हैं । अब इन भाई को ही देख लीजिए, गाड़ी ने ऐसा शीशा लगवाया कि एक बारगी अचानक नजर पड़ तो आदमी डर ही जाए।
यह फ़ोटो किसी पार्क से ली गयी है । इस फोटो में भी क्रिएटिविटी खूब कूट कूटकर भरी गयी है। अगर एक बार इस जगह पहुंच जाएं तो बिना इस स्टेचू के साथ सेल्फी लिए वापस नहीं आना चाहेंगे।
अब डॉक्टर ने बोला था कि सुबह सुबह घास पर चलने से हेल्थ ठीक रहती है तो भाई ने दिमाग भिड़ा कर ऐसा जुगाड़ निकाला कि चप्पल ही इको फ्रेंडली बना लीं ।
अब पेंटिंग का इतना भी शौक न हो कि विंसेट वानगाग को ही फेल कर दिया जाए । किसी ने आदमी की ऐसी पेंटिंग बनाई कि जिसे आदमी ही नहीं कह सकते और कुत्ता तो बिल्कुल ही नहीं । मतलब क्रिएटिविटी का आलम देख रहे हो।
लाफिंग बुद्धा की फ़ोटो तो हम सबने देखी ही होंगी लेकिन किसी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा स्टेचू बनाया कि खुद ट्रम्प भी देखकर ताली बजा उठें । ये अलग बात कि इतने शांत ट्रम्प शायद ही कभी बैठे हों।
ईसाइयों में जीसस की सूली का विशेष महत्व है जिस पर पूरी ईसाइयत खड़ी है । हाथ पर थ्री डी पेंटिंग बनाने वाला भी भयंकर जीसस प्रेमी लगता है । आर्ट का ऐसा कमाल आपने पहले शायद न देखा हो । कलाकारी लोगों में कूटकूट कर भरी है।
मजबूरी में दारु की बोटल कूड़े से बिन कर देखिए क्या बेच रहे दादा, 15 बच्चे हैं इनके
जानिए ऐसी कौन सी नदी जिसमें बहता है सोना, इसी से गुजर बसर करते हैं यहां के लोग
अब किसी ने जूते भी ऐसे बना दिये जिन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि ये जूते पहने हुए हैं या नंगे पैर है । वो तो भला हो कि ट्रांसपेरेंट कपड़े नहीं बनाए नहीं तो बवाल ही मच जाता।
ऐसी क्रिएटिविटी के लिए आर्ट की ही समझ होना पर्याप्त नहीं होता एक खुराफाती दिमाग का भी होना उतना ही जरूरी होता है । आखिर यहीं से तो अजब-गजब आइडियाज आते हैं । ऊपर गिटार को देखकर समझा जा सकता है ।