Categories: सेहत

Aloe Vera Tips: एलोवेरा के क्या है फायदे और नुकसान है आइए जानते हैं

Published by
Aloe Vera Tips

Aloe Vera Tips: एलोवेरा एक ऐसा तत्व है जिसको सबसे ज्यादा सौंदर्य को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है एलोवेरा में मिनरल्स और विटामिन डी विटामिन सी विटामिन b1 विटामिन बी विटामिन 3 विटामिन 6 विटामिन 12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ना सिर्फ आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है बल्कि पेट संबंधी कई सारी बीमारियों से भी आप को निजात दिलाता है लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ को नुकसान भी हैं

हेल्पलाइन की खबर के अनुसार यदि एलोवेरा सही तरीके से आप इस्तेमाल करते हैं तो आप बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और यह आपकी त्वचा पर भी असर डाल सकते हैं तो चलिए अब हम आपको एलोवेरा के फायदे व नुकसान दोनों के बारे में बताते हैं।।

एलोवेरा के फायदे

1. सनबर्न को करें ठीक

Aloe Vera Tips एलोवेरा जेल का प्रयोग आप सनबर्न यानी सूरत से झुलसी हुई स्क्रीन पर कर सकते हैं जिससे आपका निश्चित ही लाभ मिलेगा लेकिन याद रहे एलोवेरा जेल सनबर्न से पूरी तरह प्रोडक्ट नहीं करता बल्कि इसके लिए आपको सनस्क्रीन लगाने की जरूरत होती है

2. जलने पर लगाएं

Aloe Vera Tips अगर आप शरीर में कहीं मामूली तरह से जल गए हो तो आप एलोवेरा जेल को लगाएं इससे आपको राहत जरूर मिलती है इसका इस्तेमाल प्रभावित क्षेत्र पर दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं जिससे आपको ठंडक महसूस होगी।

3. चेहरे पर लगाएं

Aloe Vera Tips एलोवेरा जेल ऑयली स्किन के साथ-साथ और रूखी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है इसे नहाने के तुरंत बाद लगाने से चेहरे पर नमी बनी रहती है और इसका नियमित प्रयोग फायदेमंद होता है

4. मामूली कटने पर

Aloe Vera Tips अगर आपके शरीर पर कहीं पर मामूली कट लग गया हो तो आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं इस में पाए जाने वाले औषधि गुण संक्रमण फैलने से रोकते हैं और चोट को जल्दी ठीक करने में सक्षम होते हैं

एलोवेरा के कुछ नुकसान

1. प्रेग्नेंसी के समय

गर्भावस्था के समय एलोवेरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से गर्भावस्था में संकुचन होने का खतरा बना रहता है जिसके कारण एबॉर्शन या बर्थ डिफेक्ट्स से जुड़ी समस्या हो सकती है।

इस कुएं में ही 13 लोग एक साथ गिर गए थे क्या बता रहे है लोग

Delhi High Court दंगे केस में हाईकोर्ट ने सोनिया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा

2. हृदय रोग की हो सकती है समस्या

अगर आपको हृदय से संबंधित समस्या है तो आप एलोवेरा का सेवन ना करें क्योंकि यह आपके शरीर में ज्यादा आंद्रे नालें हार्मोन उत्पन्न कर सकता है जिससे अनियमित हार्टबीट की समस्या हो सकती है

Recent Posts