Categories: Bollywood news

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage: Alia Bhatt संघ शादी से पहले Ranbir Kapoor करेंगे बैचलर पार्टी बॉलीवुड से शामिल होंगे यह दोस्त

Published by
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage

हाइलाइट्स

रणबीर आलिया की होने जा रही शादी

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage: बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर ऐसे चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं ऐसे एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं और वह सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखते हैं रणबीर कपूर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग शादी करने को लेकर किस चर्चा में है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाह को लेकर काफी समय से चल रही थी

लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और आलिया और रणवीर अप्रैल के महीने में जल्द ही शादी करने वाले हैं अपनी शादी की खुशी को लेकर के रणबीर कपूर एक बैचलर पार्टी देने जा रहे हैं और इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट सामने आ गई है

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage

बालीवुड से यह स्टार होंगे शामिल

रणबीर कपूर के करीबी सूत्रों की माने तो उनकी बैचलर पार्टी उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे इसमें फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ नाम शामिल है रणवीर एक्टर अर्जुन कपूर संग शानदार ब्रांडिंग शेयर करते हैं इसके अलावा पार्टी में आदित्य राय कपूर और अयान मुखर्जी भी शामिल हो सकते हैं Ayan संग रणवीर काफी वक्त से काम करते हैं रणबीर अपने घर पर ही पार्टी इंजॉय करेंगे इसमें उनके चाइल्डहुड फ्रेंड भी शामिल हो सकते हैं

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage अपनी शादी को लेकर है बेहद बिजी

बुरा समय में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों अपनी शादी को लेकर के हद से ज्यादा बिजी हैं और शादी के बाद भी दोनों अपने काम में बिजी रहेंगे और सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट शादी के बाद भी अपनी हॉलीवुड की डेब्यू मूवी की शूटिंग के लिए अमेरिका रवाना हो जाएंगे और वो फिल्म हार्ट आफ स्टोन में नजर आने वाली है इसके अलावा अगर रणबीर की बात करें तो वह संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल animal फिल्म में उनके अपोजिट साउथ की सेंसेशनल एक्टर्स रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी

एक लड़की ठेला चलाकर अपनी शादी के लिए पैसे बचा रही

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 22 YouTube Channel को किया बैन आईटी नियम 2021 के तहत बैन किए गए चैनल्स

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage हॉलीवुड डेब्यू को तैयार आलिया

पिछले काफी समय से इस बात का अफवाह सोशल मीडिया पर थी कि रणवीर और आलिया शादी कर सकते हैं मगर कोरोना काल में दोनों के लिए यह मुमकिन नहीं था आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के फैमिली के भी काफी करीब है और शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र होगी और दोनों ने काफी मेहनत की है ब्रह्मा शास्त्र फिल्म के लिए फिल्म बहुत बड़े बजट की है और काफी समय से फैंस को भी इंतजार था इस फिल्म का

आलिया और रणबीर दोनों एक साथ आने वाले हैं फिल्म में

फैंस में काफी खुशी है कि आलिया और रणबीर दोनों एक साथ ब्रह्मास्त्र मूवी में आने वाले हैं और इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था फैंस को

Recent Posts