‘अभी कच्चा है Umran Malik, इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नहीं है तैयार’, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Umran Malik

Umran Malik ने IPL 2022 के सीजन में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. इस दौरान उन्होंने कुल 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. उमरान ने 26 जून को हुए मैच में डबलिन मैच से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया…

Aakash Chopra on Umran Malik


3 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है उमरान ने अब तक

भारतीय टीम के जबरदस्त पेसर उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू किया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ T20 मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया. वो अब तक सिर्फ तीन ही T20 मैच खेले है, मगर यह उनके लिए कुछ खास नहीं रहे.

Umran Malik का डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ मैच से हुआ

लगातार 150 kph की रफ्तार से बॉलिंग करने में सक्षम है उमरान. उनको टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए मजबूती से दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा. लेकिन कई ऐसे भी क्रिकेट के जानकर हैं, जो यह मानते हैं कि Umran Malik अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं हैं.

जम्मू-कश्मीर से आने वाले स्टार प्लेयर उमरान को अभी बहुत कुछ सीखना और साबित करना बाकी है. इन्हीं क्रिकेट जानकारों में से एक आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने यह बात बोली है.

Umran Malik

‘आप सबकुछ सिखा सकते हैं, मगर रफ्तार नहीं’

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उमरान मलिक में कुछ ऐसा खास है, जो दूसरों में नहीं है, वो बहुत तेज रफ्तार है. यह आप किसी को सिखा नहीं सकते. आप बाकी सबकुछ सिखा सकते हैं, जैसे- लाइन और लेंथ, बाउंसर, यॉर्कर, स्लोअर. लेकिन आप तेज रफ्तार के साथ बॉलिंग करना किसी को नहीं सिखा सकते. आप या तो तेज गेंदबाज के रूप में या फिर एक मीडियम पेसर के रूप में जन्म लेते हैं.’

Umran Malik अभी इंटरनेशनल के लिए है कच्चा

पूर्व क्रिकेटर आकाश ने बोला, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि उसके पास अच्छी रफ्तार है. मगर मुझे ऐसा लगता है कि इस समय उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. यह समझना बिल्कुल आसान है कि उन्हें समय चाहिए. उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं है. अभी वह कच्चा है.’

नन्ही बच्ची की फोटो से मोटिवेट Anand Mahindra, Users ने कुछ यू किया रिएक्ट…

बहुत आसानी से मिलेगा आपको यहां से लोन और क़िस्त चुकाना पड़ेगा ऐसे

Umran Malik

डबलिन T20 मैच से ही Umran Malik ने किया डेब्यू

उमरान मलिक ने IPL 2022 के सीजन में अपना जलवा सबको दिखाया था. इस दौरान उन्होंने पूरे 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. इसके बाद ही उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन यहां उमरान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. इसके बाद उन्हें आयरलैंड के दौरे पर ले जाया गया. यहां उमरान ने 26 जून को ही डबलिन मैच से अपना डेब्यू किया था. उमरान ने अब तक 3 T20 मैचों में 2 ही विकेट लिए हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts