Categories: Bollywood news

ज़मीं से आसमां तक, जब Aishwarya Rai एक दिन में कमाती थीं डेढ़ हजार, आज 1 करोड़ मंथली इनकम

Published by
Aishwarya Rai

Aishwarya Rai: बॉलीवुड बिगेस्ट एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ने 18 साल की उम्र में फोटोशूट के लिए डेढ़ हजार चार्ज लिया था। अब 700 करोड़ की मालकिन है ऐश्वर्या राय बच्चन। यह तस्वीर ऐश्वर्या राय के मॉडलिंग के दिनों की है। ऐश्वर्या राय, सोनाली बेंद्रे, तेजस्विनी कोल्हापुरे ने एक फैशन कैटलॉग के लिए फोटोशूट किया था।

यह वो दौर था जब बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय को एक समय मॉडलिंग के लिए दिन के 1500 रुपए पेमेंट मिलता था। उनके करियर के शुरूआती मॉडलिंग दौर के एक एग्रीमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें ऐश्वर्या का साइन भी नजर आ रहा है। इस एग्रीमेंट में एक दिन की फोटो शूट के लिए 1500 रुपए पेमेंट देने की बात कही गई है। यह एग्रिमेंट 23 मई 1992 का है, यानी की साल 1994 में मिस वर्ल्ड का का खिताब जीतने से करीब दो साल के पहले का और उस वक्त (साल 1992 में) ऐश्वर्या मात्र 18 साल की थीं।

सोशल मीडिया पर Aishwarya Rai की तारीफ

Aishwarya Rai

तमिल फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में Aishwarya Rai ने पिछले 30 सालों में बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। किसी भी कलाकार को अपने कैरियर के शुरुआत के दौर में स्ट्रगल करना ही पड़ता है। ऐश्वर्या का यह कैटलॉग बिल इस बात की गवाही देता है। इस कैटलॉग के फोटोशूट को देखने पर हमें इस बात का अंदाजा होता है की अपने स्ट्रगल के दिनों में ऐश्वर्या भी छोटे-छोटे मैगजीन के लिए मॉडलिंग किया करती थीं।

उनको दिन के हजार से डेढ़ हजार रुपए तक पेमेंट मिलता था। हालांकि ये रकम उस दौर के हिसाब से कम भी नहीं मानी जाती था। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऐश्वर्या तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘उस समय मेरे पापा की मंथली इनकम 8 हजार रुपए थी। सिर्फ 18 साल की उम्र में इतना बड़ा मुकाम पाना छोटी बात नहीं।’

कैटलॉग के लिए की थी मॉडलिंग

Aishwarya Rai

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में ऐश्वर्या को सोनाली बेंद्रे और तेजस्विनी कोल्हापुरे के साथ कैटलॉग के लिए फोटोशूट करती नजर आ रही हैं। यह फोटोशूट ऐश्वर्या ने कृपा क्रिएशन नाम के एक फर्म के लिए की थी।
विमल उपाध्याय नाम के यूजर ने ट्विटर पर मैगजीन शूट की इन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें हम कैटलॉग फोटो और मैगजीन कवर भी देख सकते हैं।

Aishwarya Rai

यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “नमस्कार, आज मैं अपने द्वारा पब्लिशड फैशन कैटलॉग की 30 वीं वर्षगांठ मना रहा हूं। ऐश्वर्या राय, सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा, तेजस्विनी कोल्हापुरे, इस कैटलॉग (एसआईसी) के लिए तैयार की गई कुछ चुनिंदा मॉडल्स थीं।”

इस मॉडलिंग दो साल बाद ही 1994 में ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड की सबसे बड़ी उपाधि मिली। उस बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आने लगे। अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं फिर भी ऐश्वर्या ने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज उन्हें यह मकाम मिला है।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

सही कहते हैं, माँ से बड़ा नहीं है कोई योद्धा! स्तनपान करा रही महिला ने बचाई हंस की जान

हाल ही में ऐश्वर्या राय ने फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल कके 75वें संस्करण में अपनी 21 वीं उपस्थिति दर्ज की थी। इस फिल्म समारोह में वह हर साल ही रेड कार्पेट पर नियमित रूप से शामिल होती हैं

आज है 700 करोड़ की मालकिन, 1 करोड़ मंथली इनकम

Aishwarya Rai

आज के समय में Aishwarya Rai बच्चन की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से होती है। ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाने के बावजूद भी ऐश्वर्या हर महीने से 1 करोड़ रुपए कमा लेती हैं।

Recent Posts