School Bus: Knowledge Section, स्कूल बस Yellow Colour: आप जानते ही होंगे कि रंग का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. इसलिए हम दैनिक जीवन में कई रंगों को देखते हैं और उन्हें महसूस भी करते हैं. ऐसे में जब हम सड़को पर चलते हैं तो हमें अक्सर अनेकों रंग की गाड़ियां देखने को मिलती हैं. उन्हीं में से एक है स्कूल बस. आपने ध्यान दिया होगा कि स्कूल बस चाहे किसी भी नगर की क्यों ना हो ,उसका रंग हमेशा पीला ही होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर विद्यालय की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इसके पीछे छुपे कारण को बताते हैं।
Knowledge Section, स्कूल बस Yellow Colour: supreme court ने स्कूल बसों( School Bus )के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार स्कूल बसों को येलो रंग से रंगना सभी स्कूलों के लिए है
इस पोस्ट में
आपको बता दें विद्यालय की बसों को पीले रंग में रंगने के पीछे एक वैज्ञानिक रहस्य छुपा हुआ है. आप इतना तो जानते ही होंगे कि ग्रीन कलर की एक विशेष तरंग दैर्ध्य और आवृत्ति होती है. जैसे, लाल रंग की तरंग दैर्ध्य अन्य गहरे रंगों के मुकाबले सबसे अधिक होती है. यही कारण है कि इसका इस्तेमाल TRAFIC SIGNAL की STOP LIGHT के तौर पर किया जाता है. वहीं, स्कूल बस का रंग पीले होने के पीछे भी यही कारण है.
आप यह जानते होंगे कि सभी रंग, इन 7 रंगों “बैंगनी, आसमानी, हरा, नीला पीला, नारंगीऔर लाल” से आपस में मिल कर बनते हैं. यह रंग आप इंद्रधनुष में भी देख सकते हैं. इन्हें (VIBGYOR) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में अगर इनके वेवलेंथ की बात करें तो इस मामले में पीले रंग की तरंग दैर्ध्य लाल से कम और नीले से ज्यादा होती है.
अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली
क्या है Har Ghar Tiranga अभियान? जानिए तिरंगा फहराने में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए
चूंकि लाल रंग DANGER को सूचित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसके बाद पीला रंग ही ऐसा है, जिसका इस्तेमाल विद्यालय की बस के लिए किया जा सकता है. पीले कलर की एक और खास विशेषता यह होता है कि इसे कोहरे, बरसात और ठंड के घने ओस में भी देखा जा सकता है. इसके अलावा लाल रंग की तुलना में पीले रंग की लैटरल पेरिफेरल Vision 1.24 गुना अधिक होती है. इसलिए विद्यालय अपने बसों को रंगने के लिए पीले रंग का ही इस्तेमाल किया करता है.
जानकारी के लिए बता दें कि supreme court ने स्कूल बसों (School Bus) के लिए कई प्रकार के नियम जारी किए हैं, जिसके अनुसार स्कूल बसों को YELLOW रंग से रंगना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है.