Categories: न्यूज़

Holi: होली आते ही मिलावटी गैंग सक्रिय, सरसो के तेल में पाई गई मिलावट

Published by

Holi: कल होली का त्यौहार है, लोग लगातार खाने पीने की चीजे व रंग गुलाल आदि खरीदने में लगे हुए हैं। बाजारों में इस बार भारी भीड़ देखी जा रही है। जहां लोग शॉपिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जो कि आपके होश उड़ा देगी।


Holi

सूचना के मुताबिक खाद्य तेल एवं खाद्य पदार्थों में भारी मात्रा में मिलावट की जा रही है। जिसमें सबसे प्रमुख तेल खाद पदार्थ जैसे खोया आदि शामिल है। लगातार मिल रही, शिकायतों को लेकर खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। और लगातार गुणवत्ता की जांच हेतु छानबीन शुरू कर दी है। जिसके तहत खाद्य पदार्थों के 27 संदिग्ध नमूनों को टीम ने एकत्र किये हैं।

1916 लीटर सरसों तेल हुआ सीज

Holi

तेल में सबसे ज्यादा मिलावट पाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर 1916 लीटर तेल सीज कर दिया है। तथा जांच के लिए सैंपल भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

खुल्दाबाद स्थित फर्म में पड़ा छापा

Holi

मंगलवार को देर रात खुल्दाबाद स्थित फर्म में 1935 किलोग्राम वनस्पति घी तथा 1996 लीटर सोयाबीन का तेल सीज कर दिया गया है। और कई लोगों को जांच की रिपोर्ट आने तक हिरासत में भी रखा गया है। रिपोर्ट के बाद विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।

खाद्य सुरक्षा विभाग चला रहा है, अभियान

Holi

बता दे, होली में नकली एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार अभियान चला रहा है। और दुकानदार व फार्म मालिकों को चेतावनी दी है। कि अगर मिलावटी वस्तुओं की शिकायत मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इनका नाम रियाज अहमद खान है, इनको पूरी गीता याद है

2019 के मुकाबले सिर्फ 15 दिन में बिक गया 24 .4% ज्यादा पेट्रोल महंगाई का है डर

पवन इंटरप्राइजेज का टीम ने किया निरीक्षण

Holi

बता दें, जांच की अगली कड़ी में मुट्ठीगंज की स्थित पवन इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया। सूचना के मुताबिक फर्म को थोक बिक्री की अनुमति नहीं है। लेकिन फिर भी वहां सरसों तेल की बिक्री की जा रही थी। जिसे टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, विक्रेताओं को नोटिस थमा दी है।

दो ब्रांड के 1916 लीटर तेल हुआ सील

बता ,दे टीम ने दो ब्रांड के सम्मिलित 1916 लीटर तेल को सील कर दिया है। जिनकी कीमत ₹300000 बताई जा रही है, अभी अधिकारी ममता कुमारी के मुताबिक, अग्रिम जांच जारी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts