Actress Gayatri Patle: छत्तीसगढ़ की फिल्मों और अलबमों में पुलिस का रोल निभाने वाली एक एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में भी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को लूटने लगी । इस एक्ट्रेस ने रायपुर के कोयला ढोने वाले ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाने के उद्देश्य से पुलिस के स्टिकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर और खुद को माइनिंग आफिसर बताकर दिन दहाड़े लूटपाट की घटनाएं की हैं । ताजा मामले में भी इस छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ने ट्रक चालकों से 21 हजार रुपये लूट लिए थे यही नहीं जब ट्रांसपोर्टरों को कार सवार संदेहास्पद लगे तो उन्होने इसे पकडने के लिए जाल बिछाया ।
वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा शुरुआत में लीपापोती के बाद आखिर इस फेक पुलिसवाली एक्ट्रेस को साथी सँग गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि इस एक्ट्रेस के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल 3 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं ।
इस पोस्ट में
रायपुर पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ की फिल्मों और एलबम में काम करने वाली Actress Gayatri Patle की कार ट्रक चालकों से हुई लूटपाट में शामिल रही है । गायत्री फिल्मों की ही तरह रियल लाइफ में भी पुलिस की वर्दी पहनकर निकलती थी और खुद को पुलिसवाली बताती थी । एडिशनल एसपी (ग्रामीण) रोहित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात 10.30 बजे दो ट्रक चालक कोयला लादकर रायगढ़ से लोखंडी जा रहे थे ।
बीच रास्ते मे तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद ट्रक चालकों को कुछ कार सवारों ने रोक लिया था। कार के आगे और पीछे पुलिस के स्टिकर लगे हुए थे । कार में बैठे 3 लोगों ने खुद को फील्ड और माइनिंग आफिसर बताते हुए ट्रक चालकों से 1-1 लाख रुपये की मांग की । इतना ही नहीं उन्होने ट्रक चालकों को इस बात की धमकी भी दी कि पैसा नहीं देने पर ट्रक को जब्त कर लिया जाएगा और उसमें लदे कोयले को राजसात कर दिया जाएगा । ट्रक चालक उमेश राम निवासी पलामू झारखंड और उसके साथ चालक दिलीप उरांव और कुलदीप उरांव भी थे ।
चालकों ने बताया कि कार सवार तीन लोगों ने उनसे 5 हजार रुपए और बिल्टी की मांग की जब उमेश राम ने ट्रक की बिल्टी दिखाते हुए पैसे देने का विरोध किया तो कार सवार 3 लड़कों ने उसे ट्रेलर से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की और शर्ट की जेब मे पड़े 21 हजार लूट लिए ।
वहीं ट्रक चालकों ने कार सवार लोगों की बात अपने ट्रांसपोर्टर से करवाई तो उन्होंने ट्रांसपोर्टर को भी धमकाते हुए बिल्टी जब्त करने की धमकी देते हुए प्रति ट्रक 1 लाख रुपये की मांग की । इस पर ट्रांसपोर्टर को कुछ शक हुआ और उसने इन लुटेरों को पकड़ने की योजना बनाते हुए 2 लाख देने पर राजी हो गया और अगले दिन मिलने के लिए तुर्काडीह पुल के नीचे बुलाया ।
अगले दिन कार सवार तीनों लड़के उक्त स्थान पर पहुंचे लेकिन ट्रांसपोर्टर द्वारा बिछाए जाल की भनक लगते ही वापस मुड़कर भाग गए । इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने उनका पीछा किया तो कार सवार लुटेरे भागते हुए अपनी गाड़ी कोनी थाने के भीतर घुसा दी और कार छोड़कर फरार हो गए।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
छापे में पकड़ा गया हुक्का बार, कई लोग हिरासत में लिए गए
Actress Gayatri Patle, कोनी थाने में जो ब्रेजा कार खड़ी कर लुटेरे भाग गए थे वह छतीसगढ़ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस गायत्री पाटले के नाम पर दर्ज है । अगले दिन जब पुलिस ने कार मालकिन को बुलाया तो पहले तो उसने खुद को पुलिसवाली बताया और कहा कि कल उसके पति ड्राइवर संग कार लेकर कहीं गए थे जो अब तक नहीं लौटे हैं । पुलिस ने जब उससे पोस्टिंग के बारे में पूछा तो वह हड़बड़ा गयी और बाद में कहने लगी कि वह रिटायर हो गयी है।
सोशल मीडिया पर वर्दी पहने हुए फ़ोटो डालने के सवाल पर उसने कहा कि डायरेक्टर द्वारा पुलिसवालों का रोल दिए जाने के बाद उसने वर्दी पहना था । कोनी थाने के पुलिसकर्मियों को झांसा देकर और बातों में उलझाकर महिला वापस घर लौट गई । पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाते हुए कार मालकिन पर कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की ।
Actress Gayatri Patle, बाद में जब एसएसपी पारुल माथुर को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने गायत्री पाटले और उसके साथ 18 वर्ष के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया । वहीं छतीसगढ़ अलबमों में काम करने वाली गायत्री पाटले के पति के बारे में जानकारी मिली है कि वह महाराष्ट्र में एक इस्पात फैक्टरी में काम करता है और उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है ।