फिल्मी तर्ज पर उड़ रहे हवाई जहाज,कभी भी हो सकती है कोई बड़ी Accident

Published by
accident

Accident: अभी कल ही, एक खबर सुर्खियों में थी जिसमें नेपाल के एक एयरक्राफ्ट के क्रैश हो जाने की बात सामने आई थी, उसके बाद अभी विमान से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर के आप सभी के होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें कि पायलट बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एयर क्राफ्ट को उड़ा रहे थे,सूचना मिल रही है कि विमान उड़ाते उड़ाते दोनों पायलट हवा में ही सो गए,पायलट के सोने के बाद विमान का क्या हुआ,इस बारे में विस्तार से बताएंगे अतः आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

हवा में था विमान और सो गए दोनों पायलट

अगर आप फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह आपने जरूर देखा होगा कि फिल्मों में कई बार पायलट हवाई जहाज में सो जाते हैं और हवाई जहाज हवा में उड़ता रहता है,आजकल वास्तविक दुनिया में भी बिल्कुल ऐसा ही हो रहा है क्योंकि अभी अभी एक ऐसे ही खबर निकल के आ रही है जिसमें एक फ्लाइट के चालक पायलट उस वक्त गहरी नींद में सो गए जब उनका विमान पृथ्वी से काफी ऊंचाई पर हवा में उड़ान भरा था ,पायलटों पर ऐसा प्रभाव किसका है यह तो कहना मुश्किल है लेकिन इतना तो तय है कि यह फिल्मी अंदाज कोई बड़ी Accident का कारण बनेगा।

अधिकारियों से नहीं हुआ संपर्क, होने लगी हाईजैक की आशंका

Accident

विमान उड़ने के 10 मिनट बाद दोनों पायलट सो गए इससे अधिकारियों के साथ उनका कनेक्शन टूट गया काफी देर तक पायलट के द्वारा कोई संपर्क ना होने पर अधिकारियों ने आतंकी गतिविधि के द्वारा विमान हाईजैक हो जाने का अनुमान लगाना शुरू किया और विमान की तलाश के लिए फाइटर जेट तैयार कर लिया,हालांकि कुछ समय बाद विमान के पायलट से संपर्क वापस जुड़ गया तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस पूरे प्रकरण के बीच हुआ क्या यह जानना बहुत जरूरी है।

कौन सी थी फ्लाइट, कहां का है मामला

Accident

आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि यह पूरा मामला इटली के स्टेट एयरलाइंस का है,और जिस फ्लाइट की बात की जा रही है उसका नाम ITA airway AZ609 है,इसी फ्लाइट के पायलट उड़ान भरने के 10 मिनट बाद सो गए,माजरा दरअसल यह था कि को-पायलट कंट्रोल रेस्ट ले रहा था इस दौरान पायलट की जिम्मेदारी थी कि वह जहाज को उड़ाये, लेकिन पायलट को भी नींद आ गई और पायलट भी शो गया,अच्छी बात यह है कि उस दौरान फ्लाइट ऑटोपायलट पर थी और कम गति से आसमान में उड़ान भर रही थी इसलिए किसी प्रकार की कोई Accident नहीं हुई।

लैंडिंग से 20 मिनट पहले हुवा पायलट से सम्पर्क

Accident

आपको बता दें कि यह। विमान यात्रियों को लेकर रोल की तरफ जा रहा था लेकिन बीच में ही नींद आने के कारण विमान के पायलट सो गए इन्होंने एयर स्पेस को अपनी लोकेशन देना भी बंद कर दिया था जिसकी वजह से विमाम की सही जगह भी पता नहीं लगाई जा पा रही थी, विभिन्न अधिकारी फाइटर जेट तैयार कर विमाम का पता लगाने का प्रयास कर ही रहे थे कि विमान के कैप्टन से अधिकारियों का संपर्क वापस जुड़ गया और कैप्टन ने बताया कि वह 20 मिनट बाद रूम में लैंड करने वाला है इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली हालांकि यह मामला यहीं नहीं थमा सघन जांच और आगे की कार्यवाही भी की गई।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Jammu Kashmir के यह स्थान बनाते हैं जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग, कभी मौका मिले तो जरूर देखें यह जगह..

क्या हुई कार्यवाह, किसे मिली सजा

Accident

यह इतना आसान नहीं है कि एक बार संपर्क टूटने के बाद वापस पायलट से संपर्क हो गया,फ्लाइट सही सलामत पहुंच गई और बात खत्म।ऐसा बिल्कुल नहीं है इसके अतिरिक्त फ्लाईट पहुंचने के बाद इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई गई जिसमें पायलट दोषी पाया गया और अंततः यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पायलट को कंपनी से बाहर कर दिया गया। आपको बता दें कि फ्लाइट में दो पायलट इसीलिये रखे जाते हैं ताकि अगर एक कंट्रोल रेस्ट लेने के लिए सो जाता है

तो उस दौरान दूसरा पायलट उसको उड़ाता रहे लेकिन अगर इस तरह दोनों पायलट फ्लाइट में सोते रहेंगे तो किसी न सी दिन कोई न कोई फ्लाइट किसी न किसी खाड़ी में जरूर जाकर गिर जाएगी,बहरहाल पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं हमें जरूर बतायें।

Recent Posts