Categories: क्रिकेट

Abhinav Manohar आखिर कौन है अभिनव मनोहर सदारंगानी, जिसे खरीदने की IPL फ्रेंचाइजियों के बीच लग गई होड़ ?

Published by
Abhinav Manohar

Abhinav Manohar क्रिकेट लवर्स में इन दिनों भारतीय क्रिकेटर अभिनव मनोहर सदारंगानी (Abhinav Sadarangani) का नाम हाॅट टाॅपिक बना हुआ है। इंडियन क्रिकेट टीम के इस प्लेयर को गुजरात टाइटंस ने अनकैप्ड को 2.6 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम का खेलवीर बना लिया है। अब क्रिकेट लवर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं अभिनव? जिस पर सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइज के बावजूद दिग्गज फ्रेंचाइजियों ने भारी-भरकम रकम लगाई है।

Abhinav Manohar वैसे शायद इस बात को जानकर आप चौंक भी जाए कि अभिनव ने ना ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला है और ना ही वे भारत के घरेलू क्रिकेट में उनका कोई लंबा चौड़ा इतिहास जुड़ा है। तो अब यह सवाल तो लाजमी ही हैं कि आखिर ऐसी तो क्या बात है कि फ्रेंचाइजियों ने इन पर धन वर्षा करने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी है। तो चलिए हम आपको बता रहे हैं कि कौन हैं ये महानुभाव अभिनव मनोहर सदारंगानी और क्यों उनपर आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन के दौरान हुई धनवर्षा ?

प्रधानमंत्री मोदी के गोद लिए गांव का जब ये हाल है तो बाकी गांव का क्या हाल होगा,

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में खाली हैं पद…योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

कौन हैं अभिनव मनोहर सदारंगानी

Abhinav Manohar क्रिकेटर अभिनव मनोहर की उम्र 27 साल है और वो मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरू शहर के निवासी हैं। वर्तमान घरेलू सीजन में उन्‍होंने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के द्वारा से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में डेब्‍यू किया है। अभिनव की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे दायें हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज और ब्रेक स्पिनर हैं जो बखूबी गुगली गेंदबाज करना जानता है। अभिनव में एक प्रतिभा यह भी है कि वो हार्दिक पांड्या की तर्ज पर हघ निचले मध्‍यक्रम में तेजी से रन बनाने के लिए भी मशहूर हैं।

आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन में फ्रेंचाइजियों के बीच अभिनव को खरीदने की लगी होड़

Abhinav Manohar अभिनव ने महज एक घरेलू सीजन में ही चार मैचों में ऐसा प्रदर्शन किया कि आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन में फ्रेंचाइजियों के बीच उन्‍हें खरीदने की होड़ लग गई थी। इसके उन्‍होंने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के चार मैचों में भी 54 की शानदार औसत और 150 की स्‍ट्राइकरेट से 162 रन लगाए और एक अर्धशतक भी जड़ दिया। अपने चार पारियों के छोटे से टी20 करियर में अभिनव 11 चौके और इतने ही छक्‍के जड़ चुके हैं। उन्‍होंने दो कैच भी पकड़े है।

Recent Posts