Aamir Qutub Success Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने धूल भरी गलियों से निकलकर ऑस्ट्रेलिया में Multinational Company खड़ी करने तक का सफर तय किया है। कभी 4 महीने में 170 जगह नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले शख्स को कामयाबी नहीं मिली। तो एयरपोर्ट पर ही क्लीनिंग स्टाफ को ज्वाइन कर लिया। अखबार बांटना शुरू किया। आज Digital Solution (डिजिटल सॉल्यूशन) की उसकी कंपनी बुलंदी छू रही है।
इस पोस्ट में
हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिन्होंने बहुत सारी परेशानियों का सामना किया। उनका नाम है आमिर क़ुतुब। 12वीं के बाद से उन्होंने Aligarh Muslim University से Mechanical Engineering में Admission लिया। चूंकि इंजीनियरिंग के दौरान भी उनका मन नहीं लगता था। तो इसी दौरान वर्ष 2011 में छात्र संघ का चुनाव लड़े और सचिव निर्वाचित हुए।
पढ़ाई पूरी करने के बाद से वो दिल्ली में होंडा कंपनी में काम करने लगे। वहां पर भी मन नहीं लगा तो स्टूडेंट्स वीजा अप्लाई करके ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां पर 4 महीने में 170 कंपनियों में अप्लाई किए। लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली। कुछ समझ में नहीं आया तो वो एयरपोर्ट पर ही क्लीनिंग स्टाफ को ज्वाइन कर लिए। खर्चा चलाने के लिए अखबार बांटने लगे।
नौकरी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे आमिर को बहुत ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा। आमिर यह बताते हैं कि आस्ट्रेलिया जाना बहुत डरावना था, क्योंकि मेरे लिए सब कुछ नया था और मेरी अंग्रेजी लोगों के साथ संवाद करने में मेरी मदद करने के लिए अच्छी नहीं थी। हालांकि मुझे किसी कंपनी में इंटरव्यू तक में शामिल होने का मौका नहीं दिया। आमिर यह कहते हैं कि उन्होंने विक्टोरिया में एवलाॅन हवाई अड्डे पर एक क्लीनर सहित कई काम किए है और वहां 6 महीने बिताएं।
आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट
Draupadi Murmu बनीं देश की 15 वीं राष्ट्रपति,25 जुलाई को लेंगी शपथ
ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर सफाई का काम करने के साथ ही साथ आमिर ने हिम्मत नहीं हारी। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपना विश्वविद्यालय करियर खत्म करने के बाद से अपना सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रयास करने के लिए एयरपोर्ट की नौकरी भी छोड़ दी। उन्होंने टेक कंपनी आईसीटी जिलॉन्ग में इंटर्नशिप की। 15 दिनों के अंदर उन्हें ऑपरेशन मैनेजर के रूप में प्रमोट किया गया।
आमिर ने डिजिटल सॉल्यूशन की कंपनी खोल ली। यह कंपनी चल गई। यह कंपनी आज 7 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। आमिर को ऑस्ट्रेलिया यंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का सम्मान भी मिला।