Categories: Bollywood news

“लगान” 21 साल पूरे होने पर Aamir Khan ने मनाया जश्न, उनके साथ में नजर आई Film की पूरी स्टारास्ट

Published by

Aamir Khan: Superstar Aamir Khan ने अपनी “लगान” के 21 वर्ष पूरे होने का जश्न अपने घर मरीना में मनाया। मौके को सेलिब्रेट करने फिल्म की शानदार स्टार कास्ट भी उनके घर पर मौजूद थी। 15 जून 2001 को फिल्म लगान रिलीज हुई थी। ये भारतीय सिनेमा में बनी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। ये उन तीन भारतीय फिल्मों में से एक है जिसे ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

सेलिब्रेट किया Aamir Khan ने टीम के साथ

Aamir Khan के प्रोडक्शन हाउस ने social media पर “लगान” टीम के इंटिमेट सेलिब्रेशंस की एक वीडियो शेयर की है। इसी वीडियो को बैकग्राउंड में फिल्म का गाना “चले चलो” भी बज रहा है। इसके साथ ही पूरी टीम को एक साथ खूब मस्ती करते देखा जा सकता है। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, अखिलेंद्र मिश्रा, ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा, रघुवीर यादव, राजेश विवेक उपाध्याय, प्रदीप राम सिंह रावत, दया शंकर पांडे, राजेंद्रनाथ जुत्शी, राजा अवस्थी, सुहासिनी मुले, एवं अमीन गाजी के साथ कई और लोगों ने इस पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Aamir Khan

लगान Aamir Khan की पूरी टीम के लिए भावनात्मक महत्व रखता है लगान

आमिर खान और उनकी पूरी टीम के लिए एक भावनात्मक महत्व रखता है लगान। कोविड-19 के बीच वर्ष 2021 में स्टार ने फिल्म रिलीज के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की थी। लेकिन इस बार तो एवरग्रीन फिल्म का जश्न मनाने के लिए निर्देशक के साथ पूरी स्टारकास्ट एक साथ आई। वीडियो में आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर तथा बाकी एक्ट्रेस को एक दूसरे से गले मिलते देखा जा सकता है। सभी हंसते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान को फूसवाॅल टेबल पर खेलते भी देखा जा सकता है।

Aamir Khan

इस सेलिब्रेशन का हिस्सा पूर्व क्रिकेटर इरफान खान भी थे

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करके यह बताया कि यह शाम बहुत ही शानदार थी, और भी कई फैंस ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका यह कहना है कि लगाना आज भी उनकी फेवरेट है। इसके साथ ही फैंस फिल्म के एक्ट्रेस को वर्षों बाद साथ देख कर भी खुश हो रहे हैं। मालूम हो कि लगान वर्ष 1893 में भारत के औपनिवेशिक ब्रिटिश राज के विक्टोरियन काल के अंत में स्थापित एक कहानी है। फिल्म आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित तथा आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है।

इतना पतला घर की हाथ नही फैला सकते हैं पत्नी के प्यार में कई मंजिला का घर बनवाया

Agniveer Scheme का बिहार सहित कई राज्यों में भारी विरोध, युवाओं ने की तोड़फोड़, ट्रेन में लगाई आग

आमिर खान के बारे में…

14 मार्च 1965 को आमिर खान का जन्म हुआ। पिता ताहिर हुसैन ने बेटे के जन्म से पहले ही उनका नाम आमिर सोच लिया था। आमिर का मतलब यह होता है कि हमेशा अगुवाई करने वाला। झंडा लेकर चलने वाला। आमिर खान को बचपन से ही कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था।

जेब खर्च के लिए ₹20 महीने मिलते थे। सब कॉमिक्स वाले को चले जाते। अपने कमरे में ही बिस्तर पर लेट कर सैंडविच खाते हुए कॉमिक्स पढ़ने में उन्हें खूब मजा आता। Aamir Khan ने 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद से पुणे फिल्म इंडस्ट्री से प्रशिक्षण लेना चाहते थे। लेकिन पिता ताहिर हुसैन ने कहा कि जब फिल्म कंपनी घर की ही है तो पुणे जाने की क्या जरूरत है।


Recent Posts