Hindenburg Research: अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा बीते दिनों अडानी समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए खुलासे किए थे जिसके बाद अदानी समूह को जोरदार झटका लगा था और समूह से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयर रसातल पर जा पहुंचे थे। यही नहीं खुलासे के बाद कंपनी को हजारों करोड़ की चपत लग गई थी और गौतम अडानी की करीब 60 फीसदी संपत्ति इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद डूब गई थी ।
अब एक बार फिर से अमेरिकी रिसर्च कंपनी ने एक और खुलासा करने का ऐलान किया है जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अब किस पर गाज गिरेगी इसको लेकर अफवाहों का दौर जारी है ।
इस पोस्ट में
दिग्गज शार्ट सेलर कंपनी ने ट्वीट कर एक बार फिर से कारपोरेट जगत में सनसनी फैला दी है । गुरुवार को कंपनी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है । हिंडनबर्ग रिसर्च ने 23 मार्च को ट्वीट करते हुए लिखा– “एक नया और बड़ा खुलासा, जल्द।” कंपनी के इस ट्वीट के बाद से कारपोरेट सेक्टर में हलचल बढ़ गई है ।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अदानी समूह को जमीन पर ले आने वाली शार्ट सेलर कंपनी अब किसको निशाना बनाएगी । बता दें कि कंपनी का ये ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब दुनिया भर में बैंकिंग संकट छाया हुआ है और एक के बाद एक बैंक डूबते जा रहे हैं ।
अदानी समूह को रसातल में पहुंचा देने के बाद एक बार फिर से खुलासे की तैयारी कर रही हिंडनबर्ग के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं । जहां एक तरफ यूजर्स इस रिसर्च कंपनी के अगले निशाने को लेकर सशंकित हैं तो वहीं मजे लेने से भी बाज नहीं आ रहे । एक यूजर ने लिखा कि ” भाई क्लेश करवा के मानोगे क्या!” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि”अब कौन सा धमाका करोगे भाई!” । बता दें कि कंपनी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं ।
ऐसा रेडियो जिसको सभी किन्नर चलाते हैं
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद आज, समर्थक उतरे सड़कों पर, जानिए कैसे हैं हालात
अमेरिका स्थित शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग इस साल के शुरुआत से ही दुनियाभर में सुर्खियों में है । कंपनी अभी भी लगातार चर्चा में बनी हुई है । बता दें कि अमेरिका स्थित यह कंपनी तब चर्चा में आई जब 24 जनवरी को अदानी समूह के खिलाफ एक रिपोर्ट पब्लिश की । रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद गौतम अडानी का साम्राज्य बुरी तरह से हिल गया और देखते ही देखते समूह से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए । यही नहीं इस खुलासे के बाद कंपनी को भारी नुकसान सहना पड़ा और गौतम अडानी जो कि दुनिया के टॉप टेन अमीरों में शामिल थे वह इस लिस्ट से बाहर हो गए ।
हिंडनबर्ग द्वारा नए खुलासे के ऐलान के बाद यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी इस रिसर्च कंपनी ने खुलासे कर कई कंपनियों की लुटिया डुबोई है । अडानी समूह पर खुलासे से पहले कंपनी ने 16 अन्य कंपनियों पर भी रिपोर्ट पब्लिश की है । नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने 2017 के बाद से दुनियाभर की करीब 16 कंपनियों पर गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की है । इन कंपनियों में ज्यादातर अमेरिकी कंपनियां हैं ।
Hindenburg Research ने अब तक अमेरिकी ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी निकोला के अलावा SCWORX, Genius Brand, Bloom enegy, SC WROX, HF FOOD,RD LEGAL, TWITTER INC, opko Health, Persing Gold, Riot blockchain, Aphria, Ideanomic, Wins Finance आदि कंपनियां हैं । बता दें कि इस साल की शुरुआत में अदानी समूह पर खुलासे से पहले 2022 में यह शॉर्ट सेलर कंपनी Twitter Inc पर भी खुलासा कर चुकी है ।