Categories: Viral News

Aadhar Voter Card Link: Aadhaar और Voter ID घर बैठे लिंक करें, देखें पूरा प्रोसेस

Aadhar Voter Card Link

कैसे करें आधार और वोटर आईडी लिंक?

Aadhar Voter Card Link: Aadhaar और Voter ID card लिंक करना बहुत ही आसान है। यहां हम कई तस्वीरों के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही सिर्फ चंद मिनटों में आधार और वोटर आईडी लिंक कर पाएंगे।

भारत का चुनाव आयोग (ECI) पिछले वर्ष दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, साल 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कह रहा है। दो पहचान पत्रों को जोड़ने का उद्देश्य मतदाता सूची में एंट्रीज को मान्य करना भी है, मतदाताओं की पहचान को प्रमाणित करना और यह जांचना है कि कोई एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार या कई निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत तो नहीं हुआ है।

Aadhar Voter Card Link

हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान या चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अभी अनिवार्य नहीं किया है। इलेक्शन अथॉरिटी ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि आधार नंबर प्रदान नहीं किए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा।

बहुत ही आसान है स्टेप्स

अब अगर आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने कुछ ऐसे बहुत ही आसान स्टेप्स शेयर किए हैं। अपने आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को लिंक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

वोटर ID को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें:

स्टेप 1: फोन में ‘Voter Helpline App’ को Google Play Store या अपने Apple App Store से डाउनलोड करें।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 2: ऐप खोलें और ‘ I Agree’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Next’ पर टैप कर दे।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 3: इसके बाद पहले ऑप्शन ‘Voter Registration’ पर टैप करें।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 4: इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (Form 6B) पर क्लिक करें और इसको ओपन करें।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 5: अब इसके बाद  ‘Lets Start’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज कर दे और Send OTP पर टैप करें और उसके बाद ‘Verify’ पर क्लिक करें।

Aadhar Voter Card Link

कभी साइकिल से टिफिन पहुंचते थे Science and fun वाले ashu sir, जानिए क्यों बेचना पड़ा था अपना मकान

Wheelchair पर खाना देने पहुंची दिव्यांग महिला, Swiggy Delivery Girl को देख शर्मिंदा हुआ कस्टमर

स्टेप 7: अब ‘Yes I Have Voter ID’ पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक कर दे।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 8: अब अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) को दर्ज करें, अपने राज्य का चयन कर ले और ‘Fetch details’ पर क्लिक कर दे।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 9: इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 10: आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन की जगह भरकर ‘Done’ पर क्लिक कर दे।

Aadhar Voter Card Link

स्टेप 11: प्रक्रिया पूरी होने पर Form 6B प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपनी दी हुई डिटेल्स दोबारा चेक करें और अपने Form 6B का फाइनल सब्मिशन करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक कर दे।

Aadhar Voter Card Link
CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts