Categories: News

उत्तर प्रदेश के Kasganj में पुलिस हिरासत में एक मुस्लिम युवक की मौत

Published by
Kasganj

यूपी के कासगंज जिले में एक पुलिस थाने में 22 वर्षीय मुस्लिम युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में प्राप्त हुआ है।

पुलिस के मुताबिक युवक ने की सुसाइड

पुलिस का कहना है कि एक अवयस्क लड़की के लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक अल्ताफ ने थाना परिसर में आत्महत्या कर ली है।वहीं दूसरी तरफ परिजनों का आरोप है। की पुलिस ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला है।

Kasganj Kasganj

Kasganj के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के अनुसार पोस्टमार्टम के रिपोर्ट में सुसाइड बताया गया है। पोस्टमार्टम में गले में फंदा लगाकर  मरने का रिपोर्ट आया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने जैकेट में लगी डोरी से थाने के बाथरूम में लटक कर आत्महत्या कर ली है।

परिजन का आरोप है की ये हत्या है

पुलिस अधीक्षक के अनुसार युवक को एक नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में बुलाया गया था और उससे पूछताछ किया जा रहा था लेकिन संदिग्ध परिस्थिति में उस युवक की मौत हो गई।

अल्ताफ (Kasganj)

घरवालों का आरोप है की पुलिस ने युवक को पीट-पीट कर हत्या की है। और उन्होंने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिस घटना के आधार पर लापरवाही के आरोप में सदर कोतवाली के एसएचओ वीरेंद्र सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अल्ताफ टाइल्स लगाने का काम करते थे इनके पिता चांद मियां का कहना है उन्होंने अपने बेटे को सोमवार शाम को पुलिस विभाग को सौंपा था। क्योंकि पुलिस ने अल्ताफ को पूछताछ के लिए बुलाया था। चांद के अनुसार पुलिस ने उनसे कहा कि एक मामले के संबंध में आपके बेटे से पूछताछ करनी है यह सुनकर मैंने अपने बेटे को पुलिस विभाग के हवाले कर दिया।

बाद में जब मैं पुलिस चौकी पर गया तो मुझे वहां से भगा दिया गया। 24 घंटे बाद पुलिस ने मुझे बताया कि मेरे बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा दिए गए बयान और मृतक अल्ताफ के पिता के द्वारा दिए गए बयान में काफी अंतर है। पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने आत्महत्या की है और अल्ताफ के पिता का आरोप है कि पुलिस वाले ने हमारे बेटे को पीट-पीटकर मारा है।

रोहन प्रमोद बोत्रे (Kasganj)

जब पुलिस विभाग से पूछा गया कि क्या आपने अल्ताफ को मारा पीटा या उसे टॉर्चर किया इस सवाल पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद का कहना था कि अल्ताफ को हवालात में भी नहीं रखा गया था।उसे थाने के बाहर ही बैठा या गया था।

पूछताछ के लिए बुलाए जाने के मात्र 15 से 20 मिनट के बाद ही अल्ताफ शौच के लिए बाथरूम गया और वहां उसने अपने जैकेट में लगे डोरी से आत्महत्या कर ली अल्ताफ के मरने में पुलिस विभाग का कोई हाथ नहीं है यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है।

जैकेट के डोरी से कैसे की आत्महत्या

घटना स्थल

हम पुलिस के रिपोर्ट पर ध्यान दें तो जैकेट के नाड़े से अल्ताफ ने आत्महत्या की है। इस स्थिति को समझाते हुए पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हूडीज वाली जैकेट होती है उसका नाड़ा काफी बड़ा होता है जिसे निकालकर अल्ताफ ने आत्महत्या की है। अल्ताफ पूछताछ के बाद शौच के लिए बाथरूम में गया और वहां उसने जैकेट के डोरी से टोटी में बांधकर खुद को जोर से खींचा और बाथरूम में लेट गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस का यह भी कहना है कि जब हम लोग बाथरूम में पहुंचे तो समय उसकी सांस चल रही थी हम लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे जहां उसकी मौत हो गई।

लापता लड़की की पूछ ताछ के लिए अल्ताफ को बुलाया गया था

अल्ताफ के पिता(लेफ्ट में) Kasganj

पुलिस अधीक्षक से यह बात पूछा गया की इस घटनाक्रम का कोई गवाह है तो उन्होंने बताया। थाने में पुलिस के अलावा और भी लोग मौजूद रहते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा उस समय थाने पर एक युवक आया था वह इस घटना का चश्मदीद गवाह है।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद बताते हैं कि थाने में ही बैठे एक युवक ने पुलिस से कहा था कि लड़के को बाथरूम गए 15 मिनट से ज्यादा हो गए हैं। और जब थाने के मुंशी ने बाथरूम में जाकर देखा तो अल्ताफ वहां गिरा पड़ा था और उसकी सांसे चल रही थी।

Kasganj

क्या लापता लड़की का अल्ताफ से कोई संबंध है।

अल्ताफ को जिस लापता लड़की के बारे में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था जो कि अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। जब प्रश्न पूछा गया की क्या पुलिस जांच में इस मृतक लड़के का और उस लड़की का कोई आपसी संबंध है? इस सवाल पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें यह लड़का स्वयं कह रहा है कि मेरा इस लड़की से संबंध थे।

पुलिस के अनुसार लड़की के लापता होने पर इस वीडियो के आधार पर लड़की के पिता ने अल्ताफ के ऊपर शक किया था, और उन्होंने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी वजह से पुलिस विभाग ने पूछताछ के लिए अल्ताफ को बुलाया था।

लाश के साथ डेढ़ साल तक क्यों सोता रहा परिवार..शव भी नहीं गला ना बदबू बाहर आयी ऐसा कैसे हुआ?

विवाह के 12 वर्ष बाद पता चला कि लड़की का नाम पूजा नहीं हसीना बानो है, Ayodhya का चौंका देने वाला मामला!

घटना स्थल Kasganj

पुलिस के द्वारा अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चला है

पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में यह बात तो सामने आई है कि अल्ताफ ने आत्महत्या की है। लेकिन मृतक के परिजन अगर शिकायत दर्ज करते है तो उसके आधार पर केस बनाया जाएगा।

मामले की होगी फिर से जांच

पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि हमने पीड़ित परिवार से बात की है और उन्हें घटनाक्रम के बारे में बताया है इसके बाद भी उन्हें अगर लगता है किसी जांच की जरूरत है तो हम उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही को पूरी करेंगे।

Kasganj

पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिवार को सौंप दिया गया है बृहस्पतिवार दोपहर को भारी सुरक्षा के बीच अल्ताफ को दफन किया गया।

Recent Posts