Categories: जुर्म

मोक्ष प्राप्ति के लिए व्यक्ति ने अपने बीवी बच्चों को मारा और फिर खुद की आत्महत्या।

Published by

पहले खीर में नशीली दवा मिलाकर किया बेहोश और फिर कर दी हत्या :-

पहले बीवी बच्चों की की हत्या और फिर कर ली आत्महत्या

मामला हिसार जिले के नखराला गांव का है । यहां रमेश पेंटर नाम के व्यक्ति ने अपने ही हाथ से अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया और फिर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि रमेश की डायरी से कुछ बातें सामने आई है रमेश की डायरी में लिखा था कि वह  इस दुनिया में नहीं रहना चाहता क्योंकि यहां  राक्षसी प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। उसने सोचा अगर मैं मर जाऊंगा तो मेरी बीवी बच्चों का क्या होगा इसलिए उसने पूर्णिमा के दिन खीर बनवाई और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। वह खीर खाकर पत्नी और उसके बच्चों को गहरी नींद आ गई और वह सो गए ।

रमेश धार्मिक व्यक्ति था और वह मोक्ष प्राप्त करना चाहता था :-

पत्नी और तीनों बच्चों को नशीली दवा देने के बाद उसने कुदाल से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई और उसने तीनों बच्चों को भी कुदाल से हत्या कर दी। फिर रमेश ने चारों को मारकर  खुद आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि रमेश सांप बिच्छू पकड़ कर जंगलों में छोड़ता था । बताया जा रहा है कि वह धार्मिक स्थानों पर जाता था और वह धार्मिक व्यक्ति था। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रमेश मोक्ष प्राप्त करना चाहता था। रमेश की पत्नी की उम्र 35 साल और बेटियों की उम्र 13 14 साल है। रमेश के बेटे की उम्र 10 साल है । इन सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी।

……………………………समाप्त ………………………..

Share
Published by

Recent Posts