6 Ball 6 Six Record List: क्रिकेट में छक्के मारते हुए बहुत सारे बल्लेबाज देखने को मिलते है लेकिन लगातार छक्का लगाना निश्चित रूप से ही एक बहुत मुश्किल काम है। इसीलिए ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जिन्होंने छह गेंद में छह छक्के लगाए है।
तो इसी विषय को लेकर आज हम आपको उन 6 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने छह गेंद में छह छक्के लगाने का कारनामा करके दिखाया है।
इस पोस्ट में
दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक, सर गारफील्ड सोबर्स, 31 अगस्त, वर्ष 1968 को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बने। सोबर्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
उन्होंने कप्तान के रूप में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए ग्लैमरगन के मैल्कम नैश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड टेड एलेस्टन के नाम पर था जिन्होंने सिर्फ एक ही ओवर में सर्वाधिक 34 रन बनाये थे।
रवि शास्त्री ने वर्ष 1984 में बॉम्बे और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने उसी मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाया था।
रवि शास्त्री क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। रवि शास्त्री अभी हाल ही में आईपीएल 2022 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले भी वो भारत के हेड कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स वनडे (ODI) मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज थे। उनका यह कारनामा साल 2007 के वर्ल्डकप में सेंट किट्स, बस्सेटेरे में नीदरलैंड के डैन वैन बंज की एक ओवर में आया था।
गिब्स एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बन गए। उस पारी के साथ ही, गिब्स ने चैरिटी के लिए 1 मिलियन डॉलर जुटाए थे क्योंकि स्पोंसर्स द्वारा एक कॉम्पिटिशन चलाया गया था।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से की जाती हैं। युवराज ने साल 2007 में ही इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार कुल 6 छक्के जड़े थे।
एलेक्स हेल्स ने पिछले हफ्ते वार्विकशायर के खिलाफ नेटवेस्ट T20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं को अपनी क्षमता का परिचय कराते हुए लगातार 6 छक्के लगाए थे।
बॉयड रैनकिन के 11वें ही ओवर की चौथी गेंद पर हेल्स ने एक बड़ा छक्का लगाया और उन्होंने आखिरी के दो गेंदों पर भी इसे दोहराया। उन्होंने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक ले ली और लगातार गेंदों पर तीन और छक्के जड़कर लगातार 6 छक्कों के अपने अनोखे कारनामे को पूरा किया हालांकि उन्होंने ये कारनामा दो अलग-अलग ओवरों में किया।
अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए
अब भारत से नेपाल जाना होगा मुश्किल, नेपाली सरकार ने जारी किए नये नियम
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 के 14वें गेम के दौरान हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने बल्ख लीजेंड्स के खिलाफ खेलते हुए काबुल ज़वानन की तरफ से 6 छक्के जड़ दिए थे।
बल्ख लीजेंड्स कुल 244 के विशाल स्कोर का बचाव कर रहे थे, और बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला मजारी पारी का चौथा ओवर करने के लिए आए। ज़ज़ई ने उनके ओवर में 6 छक्के जड़े। उस ओवर में एक वाइड सहित कुल 37 रन बने थे।
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 131 रन बनाये थे। वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से पोलार्ड बल्लेबाजी करने आये तो उन्होंने अकीला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।
मजेदार बात यह है कि अकीला ने इससे पहले इसी मैच में हैट्रिक भी ली थी। उन्होंने इस मैच में 11 गेंद में 6 छक्के जड़ते हुए 38 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था।