4 UP Children Die After Eating Toffees: जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

Published by
4 UP Children Die After Eating Toffees

4 UP Children Die After Eating Toffees: यूपी के कुशीनगर जिले में टाॅफियां खाने से 4 मासूम बच्चों की जान चली गई। जबकि गांव में एक साथ ही चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है तथा तत्काल डीएम एवं सीएमओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। जबकि मृतक बच्चों में दो लड़के तथा दो लड़कियां हैं। यह टाॅफिया बच्चों के घर के बाहर फेकी गई थी जिन्हें बच्चों ने उठा कर खा लिया था।

टाॅफियां दरवाजे के बाहर फेकी गई थी

यह मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई लठऊर टोला इलाके का है। हालांकि इस घटना के बाद से गांव भर में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजति से आते हैं। हालांकि इनमें 3 बच्चे सगे भाई बहन है एक बच्चा उनके घर के पास ही रहता था। पीड़ित पिता के अनुसार यह टाफियां उनके घर के दरवाजे पर खींच गई थी। जो एक बच्ची ने उठा ली उसके पास से चारों बच्चों ने आपस में इसे मिल बांट कर खा लिया। टाॅफियां खाने के बाद से ही उनकी हालत बिगड़ने लगी तथा फिर उनकी जान चली गई।


4 UP Children Die After Eating Toffees

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा

इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हालांकि परिजनों ने भी किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। यह टाॅफियां यहां पर कैसे आई या किसने इसे फेंका इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मुख्यमंत्री योगी ने लिया मामले का संज्ञान

आपको बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है तथा डीएम और सीएमओ के तत्काल मौके पर पहुंचे जाने के आदेश दिए। इसके साथ ही साथ पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने तथा मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था 

The Kashmir Files की स्क्रीनिंग, शहर में एक महीने के लिए धारा 144 लगी

जारी है मामले की जांच

4 UP Children Die After Eating Toffees ग्रामीणों के अनुसार टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई। एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। ताकि उसकी जांच की जा सके। उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पर राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह बताया है कि कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने को कहा है।

4 UP Children Die After Eating Toffees



Share
Published by

Recent Posts