Categories: Viral News

Wine Making: YouTube पर वीडियो देख कर 12 साल के लड़के ने बनाई शराब, दो घूट दोस्त को पिला दी, फिर कुछ ऐसा हुआ

Published by

Wine Making: Social media के मौजूदा दौर में यूट्यूब पर वीडियो देख कर काम करने का चलन बढ़ गया है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को किसी काम की जानकारी नहीं हो तो वह उस काम को यूट्यूब पर सर्च करता है और आसानी से उससे संबंधित वीडियो भी मिल जाते हैं। फिर बड़ी आसानी से वह उस काम को पूरा कर लेता है।

Wine Making

Wine Making शराब बनाई यूट्यूब वीडियो देखकर

ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है। जहां एक 12 साल के लड़के ने यूट्यूब वीडियो देखकर शराब बनाई एवं उसने अपने दोस्त को पिला दिया। शराब पीने के बाद से दोस्त को बेचैनी व उल्टी होने लगी। इसके बाद से उसे चिरायिनकीझू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई एवं पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कहा कि शराब पीने वाले लड़के को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Wine Making

Wine Making अंगूर के उपयोग से शराब बनाई लड़के ने

पुलिस अधिकारी ने यह कहा कि पूछताछ के दौरान लड़के ने स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे अंगूर का उपयोग करके शराब बनाई थी। उसने बताया कि शराब बनाने के लिए स्प्रिट या फिर किसी अन्य तरह के अल्कोहल का उपयोग नहीं किया था। हालांकि शराब बनाने के बाद से उसने उसे एक बोतल में भरकर जमीन की नीचे दबा दिया। जैसा कि यूट्यूब वीडियो में दिखाया गया था।

बच्चों के कार्टून नेता अभिनेता, अभिनेत्री, सबकी हुबहु आवाज निकलते हैं ये भाई साहेब, Mimicry Artsit

हार के बाद भी खुद को विनर ही मानती हैं Neet Mahal ‘मीका की दुल्हन’ Akanksha Puri के लिये कह दी ये बात

गंभीरता से नहीं लिया लड़के की मां ने

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां को यह पता था कि वह शराब बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शराब के नमूने उस बोतल से एकत्र किए हैं। जो लड़का स्कूल लेकर आया था एवं उसे अदालत से अनुमति लेकर राजधानी जांच के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया…

पुलिस ने बताया कि रासायनिक जांच से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब में स्प्रिट या फिर किसी अन्य तरह का अल्कोहल यूज़ में लाया गया था या फिर नहीं। अगर ये पता चलता है कि ऐसा कुछ था तो हमें भी किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करान होगा। हालांकि पुलिस ने लड़के के माता-पिता व स्कूल के अधिकारियों को मामले से संबंधित कानूनी परिणामों के बारे में जानकारी दे दी है।

Recent Posts