इस पोस्ट में
कुछ महीनों पहले एक ओला ड्राइवर चर्चाओं में था । उसे एक सरफिरी लड़की ने उसे थप्पड़ थप्पड़ मारे थे। जब ओला ड्राइवर ड्राइविंग कर रहा था । तो एक लड़की अचानक उसकी गाड़ी के सामने आ गई। इससे ओला ड्राइवर ने जल्दी ही अपनी गाड़ी को रोका लेकिन उस लड़की ने ओला ड्राइवर को बाहर निकाल कर थप्पड़ ही थप्पड़ मारे और ओला ड्राइवर का मोबाइल भी डिस्ट्रॉय कर दिया। ओला ड्राइवर कहता रहा कि मेरी क्या गलती है। लेकिन वह लड़की एक के बाद एक थप्पड़ मारती चली गई । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लड़की ने सफाई दी कि वीडियो से पहले उसे दो 300 लोगों ने मिलकर मारा था लेकिन इस बात का वह कोई भी सबूत ना दे सकी । और पुलिस भी उल्टा ओला ड्राइवर को पुलिस स्टेशन ले गई। लेकिन एक हमारे को काफी दिन हो चुके हैं अब खबर आ रही है कि ओला ड्राइवर शहादत अली राजनीति में आ गए हैं।
ओला ड्राइवर शहादत अली लखनऊ के थप्पड़ कांड से चर्चा में आए । लेकिन अब वह राजनीति में आ गए हैं। शहादत अली ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। शहादत अली कहते हैं कि वह हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हुए हैं जिनकी कोई नहीं सुनता। वह बताते हैं कि मैं न्याय के लिए इतने दिनों से भटक रहा हूं। लेकिन मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है। मैं मुझ जैसे लोगों के साथ खड़ा हूं।
समाज में महिलाओं का उत्पीड़न होता है तो उन पर कुछ हद तक गौर भी किया जाता है लेकिन पुरुषों का उत्पीड़न होता है तो बहुत कम केसिस जिन पर ध्यान दिया जाता है। महिलाएं पुरुषों को मानसिक प्रताड़ना देती हैं लेकिन पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती। इस प्रताड़ना से पुरुष कभी-कभी महिलाओं पर हमला कर देते हैं और कभी आत्महत्या कर लेते हैं।
……………………………समाप्त ………………………..