( बीजेपी की सरकार ) केंद्र में बीजेपी की सरकार को 7 साल पूरे होने की खुशी में ‘ भद्दा मजाक’

Published by
Pradesh upadhyaksh kamlavati

( बीजेपी की सरकार ) 7 साल पूरे होने पर रक्तदान शिविर आयोजन के नाम पर बीजेपी नेताओं ने कौन सा भद्दा मजाक किया :-

( बीजेपी की सरकार ) केंद्र में बीजेपी की सरकार को 7 साल पूरे होने की खुशी में रक्तदान शिविर का आयोजन झांसी जिला मऊरानीपुर में किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती ,दो विधायक और जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा मौजूद रहे।

रक्त दान देने की फॉर्मेलिटी करते लोग

( बीजेपी की सरकार ) रक्तदान शिविर आयोजन का मजाक तो तब बन गया जब बीजेपी नेताओं द्वारा 10 लोगों के नाम रक्तदान के लिए रजिस्टर करवाए गए थे जिसमें केवल 3 लोगों ने रक्तदान किया बाकी सभी भाग खड़े हुए। इसके बाद रक्तदान करने की फॉर्मेलिटी करके फोटो खिंचवाई गई और बिना किसी रक्त दान किए बेड पर से व्यक्ति को उठा दिया गया। जब रक्तदान नहीं करना था तो नाम रजिस्टर्ड क्यों और नाम रजिस्टर है तो रक्तदान की फॉर्मेलिटी क्यों ?

क्लिक करे :- दुनिया का बोझा ढोने वाला कुली आज आपने परिवार का बोझ नहीं उठा पा रहा Bharat Ek Nayi Soch

( बीजेपी की सरकार ) नेताओं ने अपनी गाड़ियों को अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर खड़ा करके इमरजेंसी गेट बंद कर दिया जिससे मरीजों को परेशानी हुई :-

( बीजेपी की सरकार ) सत्ता के गुरुर में इन नेताओं ने अस्पताल की इमरजेंसी गेट पर अपनी गाड़ियां इस प्रकार खड़ी की कि कोई मरीज आए तो वहां निकल ना पाए। जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा के ड्राइवर से पूछा गया तो उसने कहा कि गाड़ी को पेड़ की छाया में खड़ा किया है जब रिपोर्टर ने पूछा कि आप हमें वजह से गेट पर बाधा किए हैं मरीज कहां से निकलेंगे तो ड्राइवर ने कहा कि दो-तीन गेट है कहीं से भी निकल जाए।

अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर खड़ी हुई नेताओं की गाड़ियां

Recent Posts