आप सभी को पता है कि भारत में बहुत अधिक संख्या में लोग जेल में बंद है इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपराध किया है और अपराधों का सिद्ध हो चुका है,तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपराध के आरोप में जेल गए परंतु अभी तक बाहर नहीं आ सके।
ऐसे तमाम तरीके के लोग भारतीय जेलों में बंद है जिनकी आबादी लगातार बढ़ती जा रही है आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसी कितनी संख्या में लोग जेलों में बंद है और यह आबादी किस तरीके से आगे बढ़ रही है आप लोग ध्यान से पढ़ें और इन आंकड़ों का सही जगह पर सही प्रयोग करें।
इस पोस्ट में
सबसे पहले आपको ले चलते हैं 2015 पर सन 2015 में भारतीय जेलों में कुल 420000 कैदी कैद थे।आपको बता दें हम आपको जो आंकड़े बता रहे हैं यह आंकड़े प्रिजन स्टैटिक इंडिया 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक है ,आप देख सकते हैं कि 2015 में 420000 कैदी भारतीय जेलों में बंद थे जो लगातार जिनकी संख्या लगातार बढ़ती देखी गयी।
2015 के बाद अगर आंकड़े हम 2016 के देखे तो आपको बता दें कि इस वर्ष लगभग 13000 और कैदी जेलों में आ गए और इस प्रकार जो आंकड़ा 2015 में 420000 हुआ करता था वह 2016 में 433000 हो गया।
भारतीय जेलों में कैदियों के बढ़ने की संख्या का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसका ग्राफ हर वर्ष थोड़ा बहुत बढ़ता नजर आ रहा है आपको बता दें 2015 में 420000 कैदी जेल में थे 2016 में यह संख्या बढ़कर 433000 हो गई, तो वहीं, 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 451000 हो जाता है ,तो आप देख सकते हैं कि लगातार की जेल में बंद कैदियों की आबादी बढ़ती हुई नजर आ रही है।
दो हजार अट्ठारह में भी जेल में बंद कैदियों की संख्या में किसी प्रकार की कोई कमी दर्ज नहीं की गई यह इस बात का संकेत है कि भारत में आज भी अपराध बहुत जोर से हो रहे हैं तभी जेलों में कैदियों की संख्या बढ़ रही है जिस प्रकार 2017 में जेल में कैदियों की आबादी 451000 थी वह 2018 में बढ़कर 467000 हो जाती है तो आप देख रहे हैं कि 2018 में भी ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता नजर आया।
2019 आते-आते जेल में बंद कैदियों की संख्या और भी अधिक बढ़ गई जो संख्या 2015 में 420000 थी, वहीं 2016 में 433000 हो गई ,2017 में यह संख्या बढ़कर 451000 हुई ,2018 में यह संख्या 467000 हुई और 2019 आते-आते की संख्या 481000 हो गई तो आप देख रहे हैं कि 2019 में भी इस ग्रुप में किसी तरह की कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई।
इस रिपोर्ट में कैदियों की आबादी की संख्या 2020 तक की दी गई है अतः अब हम 2020 की बात करते हैं आपको बता दें 2020 में जेलों में कैद कैदियों की संख्या कुल 489000 दर्ज की गई आप देख सकते हैं कि यह एक बहुत बड़ी संख्या है आपको बता दें कि वर्ष 2011 में कैदियों की आबादी कुल 373000 थी जो 2020 आते-आते लगभग 31% बढ़ी और आंकड़ा 489000 का हो गया।
यह बढ़ते हुए आंकड़े इस बात की ओर संकेत करते हैं कि कहीं न कहीं कानून से चूक हो रही है और अपराधिक लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है।