

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासून शनका ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 38 गेंद खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए। वहीं भारत के बल्लेबाज आवेश खान और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी बेहतर रही।
इस पोस्ट में
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन कप्तान दासून शनाका के पिच पर उतरने के बाद श्रीलंकाई टीम ने एक सम्मानजनक लक्ष्य भारत के सामने रखा।
कप्तान शनाका ने पिच पर उतरा और टीम की लाज बचा ली। उन्होंने 38 गेंद खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
टीम के लिए शुरुआती ओवर अच्छे साबित नहीं हुए। ओपनिंग करने उतरे पथुम निसंका और दनुष्का गुनाथिलका बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। गुनाथिलका तो पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें बिना खाता खोलें ही पवेलियन भेज दिया। जबकि निसंका 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार हो गए। चरिथ असलंका भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए।
बैटमैन दिनेश चंडीमल ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए जिसमें 2 चौके भी जड़े। उनके आउट होने पर विकेटकीपर जनित बिरंगा खेलने आए जो 9 रन बनाते ही रवि बिश्नोई के गेंद पर आउट हो गए।
टीम इंडिया के तरफ से खेलते हुए गेंदबाज आवेश खान और मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन किया। आवेश खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट झटके। जिसमें उनका एक मैडेन ओवर भी शामिल है। वही मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कुलदीप यादव एक भी सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए। हर्षल पटेल की परफॉर्मेंस भी शानदार रही। उन्होंने भी चार ओवर में 29 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।
तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से भारत को अजय बढ़त मिल चुकी है। अगर इस मैच को भी भारत जाता लेता है तो वह 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगा।