भारत ने श्रीलंका को आखिरी टी-20 मैच में भी पखनी दे दी। भारत ने 6 विकेट से मैच जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रन की पारी खेली।
इस पोस्ट में
श्रीलंका द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 16.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया। भारत ने 6 विकेट बाकी रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली। श्रेयस ने 45 गेंदों मे नाबाद 73 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के भी जड़े। वही जडेजा ने 15 गेंदों में तीन चौकों के साथ नाबाद 22 रन बनाए।
भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा और संजू सैमसन बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान रोहित महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं सैमसंग ने 12 गेंदों में तीन चौकों के साथ 18 रन बनाए। दीपक हुड्डा भी ज्यादा नहीं चल पाए। दीपक 16 गेंद खेलते हुए 21 रन बनाए। वही वेंकटेश अय्यर भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाएं। श्रीलंकाई टीम की भी शुरूआत बेहद खराब रही। ओपनर गुनाथिलका शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। वहीं असलंका 4 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शनाका ही अंत तक टिके रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 38 गेंद खेलकर नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और दो छक्के भी जड़े।
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 146 रनों पर ही रोक दिया। आवेश खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने एक मैडम और भी निकाला। मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया। रवि बिश्नोई और हर्शल पटेल ने भी 4-4 ओवर डालकर एक-एक विकेट अपने नाम किया। कुलदीप यादव को निराशा हाथ लगी। वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए श्रेयस अय्यर को “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुना गया। आखिरी मैच में उनकी तूफानी पारी के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 175 रन बनाए। उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह भारत की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय T20 मैच मे 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।