Categories: Bollywood

आमिर खान की होने वाली ‘दुल्हन’ ने खोल दिए सारे राज, शादी को लेकर कहीं ये बात

Published by

 

 

 

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी तीसरी शादी की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आमिर खान रीना दत्ता और किरण राव के बाद अब एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों आमिर खान और सना फातिमा शेख की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि आमिर खान अपनी तीसरी शादी का ऐलान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद ही करेंगे।

आमिर खान की अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसलिए ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि आमिर अपनी शादी की जानकारी अगले साल अप्रैल में अपने चाहने वालों को दे सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आमिर अपनी फिल्म को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं चाहते, इसलिए वे फिलहाल शादी का ऐलान नहीं करेंगे

अफवाहों के बीच आया एक Twist

तो दुसरी ओर, इन पूरी अफवाहों के बीच एक Twist भी देखने को मिला है। किरण राव से डिवोर्स लेने के बाद से आमिर का नाम अक्सर फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा गया है। अभिनेत्री फातिमा से ही उनकी शादी की अफवाहें भी फैल रही हैं। फातिमा आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आई थीं। उस वक्त से ही ऐसी अफवाह उड़ी थी कि आमिर और फातिमा सना शेख रिश्ते में हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं।

फातिमा ने शादी के रहस्यों से उठा दिया पर्दा

 

 

किंतु, जब सना फातिमा से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इन खबरों को सरासर गलत ठहराया था। फातिमा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि यह सब मेरे लिए बहुत ही अजीब था, मेरी मां भी जब भी टीवी पर ये सब देखती थी तो उन्हें भी बहुत ही दुःख होता था। अखबार या टीवी पर मुझे देखकर वे काफी खुश हो जाती थीं, लेकिन हेडलाइन सुनने के बाद उनका चेहरा मानों उतर सा जाता था। अपने बारे में वो सब बातें सुन मैं भी डिस्टर्ब हो जाती थी। फिर उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे मिडिया के सामने यह बात रखनी चाहिए।

फातिमा ने कहा कि लोगों का तो काम ही है बोलना वो तो बोलेंगे ही। मुझे मालूम है कि मैं गलत नहीं हूं और न ही मुझे सफाई देने की कोई भी जरूरत है, लेकिन इन सब के बाद भी चर्चा ये ही हो रही है कि मैं और आमिर खान शादी करने वाले हैं।

अनदेखा करना शुरु कर दिया

फातिमा सना शेख ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि पहले मुझ पर इन सब चीजों से काफी प्रभाव पड़ता था, मुझे बहुत बुरा लगता था, क्योंकि मैंने कभी भी अपनी लाईफ में ऐसी चीजों को इतने बड़े स्तर पर नहीं झेला था।

अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था कि अब मैंने इन चीजों को अनदेखा करना शुरु कर दिया है। हालांकि जिंदगी में अभी भी कई मौके ऐसे आते हैं, जो मुझे परेशान करते हैं और मैं इनसे बहुत प्रभावित हो जाती हूं।

Share
Published by

Recent Posts