Zerodha: नितिन कामथ ने Fitness Tracker पर अपने कर्मचारियों को रोजाना एक लक्ष्य निर्धारित करने का Challenge दिया है। एक महीने की Bonus Salary पाने के लिए वर्कर को अपने रोजना Fitness लक्ष्य का 90 फीसदी अचीव करना होगा। साथ ही इसमें 10 लाख रुपये का एक Lucky Draw भी रखा गया है।
इस पोस्ट में
ONLINE BROKING FIRM जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक और CEO नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने अपनी कंपनी के वर्कर के लिए एक नई पहल की है। नितिन कामथ की नई पहल Health से जुड़ी है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को Fitness के लिए रोजाना एक लक्ष्य सेट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि जो कर्मचारी अपने fitness target को हासिल कर लेगा उसे bonus के रूप में एक महीने का वेतन दिया जाएगा
नितिन कामथ ने अपने वर्कर को फिटनेस को लेकर challenge दिया है। कामत ने एक पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है कि हममें से अधिकतर लोग work from home कर रहे है। जिसके वजह से बैठने और स्मोकिंग की आदत लगातार बढ़ रही है। इसलिए हम अपनी टीम को एक्टिव रहने के लिए कुछ करना चाह रहे हैं। इसके लिए हमने fitness tracker का इस्तेमाल किया है। इसका इस्तेमाल करना लोगों में परिवर्तन लाएगा और यह बेहद ही दिलचस्प होगा।
कॉमथ के मुताबिक 1 महीने की अगर बोनस सैलरी कर्मचारियों को लेनी है। तो उनको अपने रोजाना fitness target का 90% अचीव करना होगा। कर्मचारियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कामथ ने 10 लाख रुपए का एक लकी ड्रा का भी ऐलान किया है।
कामथ ने अपनी post में कहा, ‘जेरोधा में हमारा नया चैलेंज fitness tracker पर रोज का एक टार्गेट सेट करना है। एक वर्ष तक अगर कोई कर्मचारी अपने रोजाना निर्धारित लक्ष्य का 90 फीसदी भी हासिल करने में सफल होता है , तो उसे एक महीने की salary बोनस के रूप में दिया जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह एक optional program है। और डेली कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी किसी न किसी रूप में बर्न होनी चाहिए। कामथ ने एक fitness apps का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभव को शेयर किया।
अब आपका गांव होगा वायरल क्यों की हम आ रहे है आपके गांव,
Model Chaiwali: मिस गोरखपुर रह चुकी Model Girl बेच रही चाय, जानिए कौन है ये मॉडल चाय वाली
कामथ बताते हैं कि corona के समय में उनका वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने अपने लिए एक फिटनेस टारगेट डिसाइड किया और अपने वजन को काफी हद तक कम किया।
वे बताते हैं कि हमारे सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों को विशेषकर खानपान और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए ।क्योंकि हमारा काम ज्यादातर बैठकर करने का होता है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है कि जब जेरोधा के को फाउंडर और CEO कामत ने अपने फर्म में काम करने वाले कर्मचारियों को फिटनेस का टारगेट दिया है
कामथ ब्रदर ने वर्ष 2010 में जेरोधा की स्थापना की थी। यह एक financial सर्विस कंपनी है। जो कि शेयर मार्केट में share को खरीदने और बेचने का कार्य करती है। इसके साथ ही mutual fund में भी ट्रांजेक्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती है।