YouTube
YouTube: आज के तेज इंटरनेट वाले युग मे वीडियो कंटेंट का चलन किस तरह से बढ़ रहा है यह हम सब जानते ही हैं । वीडियो कंटेंट की इसी मांग ने इंटरनेट पर कई प्लेटफार्म बनाये हैं तो वहीं हर रोज इंटरनेट पर बढ़ रही यूज़र्स की संख्या भी इसे खूब पसंद कर रही है । बात चाहे दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफार्म यू ट्यूब की हो या किसी अन्य सोशल मीडिया apps की , आज हर कहीं वीडियो कंटेंट के दर्शकों की भरमार है । यही वजह है कि इन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर न सिर्फ लाखों- करोड़ों लोग हर रोज वीडियो देखते हैं.
बल्कि इन प्लेटफॉर्म में वीडियो अपलोड करने वालों की भी खूब चांदी रहती है । वीडियो कंटेंट या फिर वी-लॉग के जरिये न जाने कितने ही लोग आज लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं । तो चलिए जानते हैं कि दुनियाभर में आखिर वो कौन से यू ट्यूबर्स हैं जिनकी मात्र यू ट्यूब से कमाई सालाना अरबों रुपये में है ।
इस पोस्ट में
इंटरनेट पर सबसे बड़ा वीडियो कंटेंट एप्प यू ट्यूब है । यहां पर कमाई के मामले में हालिया जिस व्यक्ति ने सबसे अधिक अपने वीडिओज़ से कमाई की है वह अमेरिका के जिमी डोनॉल्डसन हैं । 23 साल के जिमी यू ट्यूब पर मिस्टर बीस्ट के नाम से जाने जाते हैं । और इस प्लेटफार्म पर उनके साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ।
बता दें कि मिस्टर बीस्ट के नाम से यू ट्यूब चैनल चलाने वाले जिमी डोनॉल्डसन के वीडिओज़ पर मिलियन में व्यूज आते हैं । फोर्ब्स पत्रिका की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टर बीस्ट YouTube पर कमाई करने के मामले में दुनियाभर में नम्बर 1 पर हैं । उनके अभी तक अपलोड 722 वीडिओज़ के व्यूज को मिला दें तो करीब 15 अरब से ज्यादा बार उन्हें देखा गया है । फोर्ब्स के मुताबिक मिस्टर बीस्ट के नाम से जाने जाने वाले जिमी ने साल 2021 में 4 अरब रुपये YouTube से कमाए हैं । बता दें कि मिस्टर बीस्ट अपने चैनल में स्टंट और दुर्लभ वीडिओज़ अपलोड करने के लिए जाने जाते हैं ।
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार यू ट्यूब पर कमाई के मामले में दूसरे नम्बर पर भी एक अमेरिकी ही है । अमेरिका के 25 वर्षीय जेक जोसेफ पाल पेशे से बॉक्सर हैं और अपने बॉक्सिंग वीडिओज़ वह अपने चैनल पर शेयर करते रहते हैं । बता दें कि जेक जोसेफ पाल अपना यू ट्यूब चैनल अपने ही नाम जेक पाल के नाम से चलाते हैं । उनके चैनल के अब तक 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडिओज़ में लाखों में व्यूज आते हैं । फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार जेक पाल ने साल 2021 में 3 अरब रुपये की कमाई यू ट्यूब से की है ।
यू ट्यूब पर कमाई के मामले में तीसरे नम्बर पर भी एक अमेरिकी ही है । अमेरिका के रहने वाले और Markiplier के नाम से यू ट्यूब चैनल चलाने वाले मार्क एडवर्ड फिशबैक ने फोर्ब्स की लिस्ट में यू ट्यूब पर साल 2021 में कमाई करने वालों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है । मार्क एडवर्ड ने साल 2021 में 2 अरब 87 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है । बता दें कि उनके चैनल Markiplier के 3.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं ।
अमेरिका के रहने वाले Rhett james McLaughlin और Charles Lincoln की जोड़ी यू ट्यूब पर डेली टाक शो चलाती है । Good mythical morning के नाम से डेली टाक शो चलाने वाले इन दोनों यू ट्यूबर्स की जोड़ी को Rhett and Link के नाम से जाना जाता है । कमाई के मामले में यह जोड़ी चौथे नम्बर पर है । फोर्ब्स के अनुसार इस जोड़ी ने साल 2021 में 2 अरब से अधिक की कमाई की है । बता दें कि इनके चैनल के 17 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं ।
चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे
ऐसा गांव जहां हिंदू पढ़ते हैं मस्जिद में नमाज गांव में एक भी मुस्लिम नही है
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार यू ट्यूब से साल 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वालों में पांचवे नम्बर पर नाथन ग्राहम ( Nathan Graham) हैं । उनके यू ट्यूब चैनल Unspeakable के 1.38 करोड़ सब्सक्राइबर हैं । बता दें कि नाथन अपने यू ट्यूब चैनल पर minecraft जैसे गेम्स खेलते हुए वीडियो अपलोड करते हैं । फोर्ब्स के अनुसार उन्होंने साल 2021 में 2 अरब से ज्यादा रुपये कमाए हैं ।