Categories: न्यूज़

मार्केट में अब गया रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल Yamaha Electric Scooter एक भी बूंद पेट्रोल खत्म किए बिना दौड़ेगा 100 किलोमीटर आइए जानते हैं..

Published by
Yamaha Electric Scooter

क्या है खासियत Yamaha Electric Scooter में

Yamaha Electric Scooter: बात की जाए यामाहा Yamaha ई-स्कूटर की तो स्कूटर चलाने वालों के लिए है बड़ी खुशखबरी अभी स्पोर्ट्स बाइक के बाद यामाहा अपना स्कूटर उतारा है मार्केट में जो अच्छी से अच्छी बाइक और स्कूटर को टक्कर दे सकती है, यामाहा पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाली स्कूटर को लॉन्च किया है, इस कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटर ने तो कमाल ही कर दिया ई-स्कूटर और बाइक चलाने वालों के लिए यामाहा ने बहुत ही खुशखबरी दी है बिना पेट्रोल के भी 100 किलोमीटर तक ई- स्कूटर दौड़ेगी इससे आम जनता और सरकार को फायदा भी होगी

Yamaha Electric Scooter

दिखने में शानदार

यामहा द्वारा उतारा गया मार्केट में ई-स्कूटर पेट्रोल की बचत तो करेगा ही करेगा दिखने में भी शानदार है जिससे आम जनता को भी होगी फायदा बिना पेट्रोल के 100 किलोमीटर चल सकेगी और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा

कंपनी ने हाल में ही दो पावरफुल टू व्हीलर को लांच किया

कंपनी ने हाल ही में दो पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर का लांच किया जिसका नाम है Yamaha NEO और Yamaha E01 इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर का कंपनी ने लांच किया आपको बता देगी कंपनी ने पिछले महीने यूरोपीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटर यामाहा नियो लॉन्च किया था जबकि ई01ताइवान में बेचा जा रहा है ई-स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है इन ई-स्कूटर पर हल्के-फुल्के स्क्रैच का कोई असर नहीं होने वाला है

Yamaha Electric Scooter

Yamaha Electric Scooter NEO की बैटरी

यामाहा NEO इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बात करें तो यूरोपीय में लांच किए गए यामाहा स्कूटर की 50.4v और 19.2AH लिथियम आयन बैटरी आती है और इसके साथ ही इसमें इस्टाल की गई इलेक्ट्रॉनिक्स मोटर स्टैंडर्ड मोड़ में 2.5KW की पावर पैदा करती है जो इस स्कूटर को एक्स्ट्रा पावर और कैपेसिटी प्रदान करती है

  • एक बार अगर बैटरी को फुल चार्ज कर दिया तो 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है
Yamaha Electric Scooter

Yamaha Electric Scooter NEO का फीचर

अगर हम बात करें यामाहा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की फीचर की तो इसमें स्मार्ट ,और एलसीडी ,इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टार भी मिलता है इसको स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है इसमें राइडर स्मार्टफोन पर बैटरी रूट, कॉल्स मैसेज आदि की भी जानकारी मिलती रहती है स्कूटर के सीट के नीचे 27 लीटर खाली जगह दी गई है

कितनी होगी कीमत यामाहा NEO इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटर की

इस स्कूटर को यूरोप में EUR 3,005 की कीमत में लांच किया गया है अगर इस कीमत को भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो भारत में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपए के लगभग होगा

बहू ने सास से ऐसे लिया बदला की, सीरियल भी फेल हो जाएगा

Indian Railways के बड़े ही कमाल की ट्रिक से ठंडी की गई थी देश की पहली AC ट्रेन, यहां देखे गजब का सिस्टम

इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटर के फायदे

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की अगर बात करें तो इसकी कीमत करीब1.20. लाख रुपए तक जाएंगी बिजली से चलने के कारण बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी

  • जो लोग भी स्कूटर लेते हैं सबसे पहले वह कंफ्यूज होते हैं इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लिया जाए या पेट्रोल वाला तो आप कंफ्यूज ना हो इसके लिए सबसे पहले की ध्यान दीजिए बढ़ते पेट्रोल और डीजल का दाम आज के समय में पेट्रोल और डीजल तेजी से आसमान छू रहे हैं ऐसे में अगर यह कहा जाए कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लेना सही है तो गलत ही क्या है इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लेना मतलब की पेट्रोल डीजल की डीजल की बचत की बचत होगी, साथ ही साथ प्रदूषण भी कम बढ़ेगा आज के समय में प्रदूषण बढ़ना एक बड़ी समस्या है जो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदूषण कम करने में सहायक होगी इसलिए साफ है कि इलेक्ट्रॉनिक ई-स्कूटर लेना चाहिए साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आपके पैसे की भी बचत करेगी

Recent Posts