बन चुका है यास चक्रवात(cyclone)
बंगाल की खाड़ी में आज सुबह लगभग 5:00 बजे यास चक्रवात बन चुका है मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यास चक्रवात (cyclone) का निर्माण हो चुका है लेकिन वह अभी एक ही स्थान पर है और वह और अधिक ताकतवर होता चला जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एनडीआरएफ (NDRF)और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की है इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह तथा अन्य मंत्री भी शामिल रहे।
यास चक्रवात से प्रभावित होने वाले राज्य:-
इस चक्रवात(cyclone) से तटवर्ती राज्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ने वाला है। तटवर्ती राज्यों के साथ वह राज्य भी प्रभावित होंगे जो महासागरों के तटों पर नहीं है। जिन राज्यों को मौसम विभाग में अलर्ट किया है उनके नाम इस प्रकार हैं:- अंडमान निकोबार दीप समूह ,पश्चिम बंगाल ,ओडिशा ,आंध्र प्रदेश ,तमिलनाडु ,पांडिचेरी, झारखंड ,बिहार ,असम ,मेघालय।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यह चक्रवात सर्वाधिक तबाही उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में मचाएगा ।यह चक्रवात(cyclone) पारादीप के 540 किलोमीटर दक्षिण- दक्षिण पूर्व में है, बालासोर उड़ीसा के 650 किलोमीटर और दीघा पश्चिम बंगाल के दक्षिण -दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में है। अगले 24 घंटे में चक्रवात और अधिक शक्तिशाली बन जाएगा और 26 मई की सुबह यास चक्रवात उत्तर -पश्चिम बंगाल की खाड़ी के यानी यह चक्रवात उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बंदरगाहों पर पहुंच जाएगा।
यास चक्रवात की गति
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस चक्रवात की गति 24-05 -2021 को 60 से 70 gusting to 80 होगी और 26-05 -2021 को यह गति बढ़कर 120 से 130 gusting to 145 हो जाएगी। इतने अधिक गति के चक्रवात बहुत ही खतरनाक और नुकसानदेय होते हैं। चक्रवात से सबसे अधिक नुकसान उड़ीसा और पश्चिम बंगाल को होने वाला है जिससे एनडीआरएफ की टीमों को इन राज्यों में तैनात कर दिया गया है।