दुनिया का सबसे महंगा तलाक जो बना एक इतिहास, दुबई के किंग राशिद को अपनी पत्नी को देने पड़ेंगे 5500 करोड़ रुपए

Published by
राजकुमारी हया को 5500 करोड़ देंगे दुबई के शासक

अक्सर ऐसा ही होता है कि तलाक के मामलों में पति को पत्नी के भरण-पोषण के लिए एकमुश्त या फिर मासिक तौर पर भुगतान का प्रावधान रहता है। लेकिन तलाक का अब एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया कि पति को पत्नी के गुजारे के लिए 5525 करोड़ रुपए राशि देना है। इसे वर्ल्ड इतिहास के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जा रहा है।

इतिहास में यह सेटलमेंट सबसे बड़े सेटलमेंट में से एक हैं.

आपको बता दें कि दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अलमकतूम ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से अब तलाक ले लिया है। इसके बदले में उन्हें करीब 5500 करोड़ रुपए यानी कि 554 मिलियन पाउंड राजकुमारी हया को देने होंगे। ब्रिटेन हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है कि किंग शेख मोहम्मद को तलाक के लिए करीब 5500 करोड़ रुपए राजकुमारी हया को देने है। कोर्ट ने यह भी कहा कि किंग को ये रकम डिवोर्स सेटलमेंट तथा बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए देने होंगे। ब्रिटिश कानूनी इतिहास में से यह सेटलमेंट सबसे बड़ी सेटलमेंट में से एक है।
‌‌

राजकुमारी हया जार्डन पूर्व राजा हुसैन की ही बेटी है। हाईकोर्ट के जज फिलिपमूर ने अपने फैसले में यह कहा की राजकुमारी हया एवं उनके बच्चों को आतंकवाद या अपहरण जैसे खतरों से बचाने के लिए और सुरक्षा देने के लिए बेहद ही खास इंतजाम होनी चाहिए। उन्हें ब्रिटेन में खास सुरक्षा की जरूरत होगी।

2500 करोड़ रुपए राजकुमारी हया को मिलेंगे.

वकीलों के अनुसार शेख की तरफ से दी जाने वाली रकम में से 2500 करोड़ रुपए यानी कि 251.5 मिलियन पाउंड राजकुमारी हया को एकमुश्त दिए जाएंगे। 2900 करोड़ रुपए उनके दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में रखे जाएंगे। इसके अलावा भी बच्चों के बड़े होने पर प्रत्येक वर्ष 112 करोड़ रुपए देने होंग। इस सेटलमेंट के लिए राजकुमारी हया ने करीब 14 हजार करोड़ रुपए मांगे थे।


Share
Published by

Recent Posts