World Smallest Country: क्या आपको पता है दुनिया का सबसे छोटा देश कौन है? अगर आपका जवाब वेटिकन सिटी है तो जनाब इस दुनिया मे इससे भी छोटे देश मौजूद हैं जहां उंगलियों में गिने जाने लायक लोग तो रहते ही हैं उसके साथ ही देश की अपनी एक भाषा, मुद्रा और अपनी सेना है । बता दें कि अमेरिका के नेवादा राज्य की सीमा में आने वाले एक बेहद सीमित क्षेत्र में एक देश मौजूद है जो आजकल सुर्खियों में है । इस देश का नाम मोलेसिया( रिपब्लिक ऑफ मोलेसिया ) है।
यह देश आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है । बता दें कि इस माइक्रो नेशन में मात्र 30 लोग रहते हैं वहीं इस देश का कुल क्षेत्रफल मात्र 2 एकड़ है । इस देश मे 4 कुत्तों को मिलाकर कुल जीवित लोगों की संख्या 34 है ।
इस पोस्ट में
अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित मोलेसिया या रिपब्लिक ऑफ मोलेसिया के रूप में जाना जाने वाला यह देश माइक्रो नेशन के रूप में दर्ज है । बता दें कि माइक्रो नेशन उन देशों को कहा जाता है जो बहुत छोटे होते हैं और जिन्हें संयुक्त राष्ट्र भी देश के रूप में मान्यता नहीं देता । बता दें कि मोलेसिया अकेला ऐसा देश है जो किसी राज्य की सीमा के भीतर स्थित है । हालांकि यह अलग बात है कि इस देश की अपनी करेंसी, बैंक, डाकघर हैं ।
हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने अपनी पॉपुलेशन रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि दुनिया की आबादी 8 बिलियन पहुंचने के करीब है । जहां भारत, चीन , ब्राजील और रूस जैसे देश हैं जो क्षेत्रफल और आबादी के लिहाज से दुनिया मे सबसे अधिक जनसंख्या और जमीन वाले हैं वहीं माइक्रो नेशन के रूप में दर्ज मोलोसिया मात्र 30 लोगों की जनसंख्या और 2 एकड़ जमीन पर आबाद है ।
नेवादा राज्य में स्थित मोलेसिया डेटन स्थित कार्सन नदी के किनारे बसा हुआ है । बता दें कि मोलेसिया गणराज्य की स्थापना 1977 में की गई थी तब इसे ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वर्ल्डस्टीन कहा जाता था । हालांकि बाद में 1998 में इस माइक्रो नेशन का नाम बदला गया और इसे मोलेसिया या रिपब्लिक ऑफ मोलेसिया कहा जाने लगा ।
इस माइक्रो नेशन को बसाया है यहां के रहने वाले केविन बाग ने । जानकारी के अनुसार केविन ने इस माइक्रो नेशन को अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बसाया था । बता दें कि केविन बाग ही इस छोटे से देश के शासक हैं और वह विभिन्न आयोजनों में मोलेसिया का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
अब आप भी Aliens से कर सकेंगे बात; वैज्ञानिकों ने बताया तरीका
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
नेवादा राज्य में स्थित मोलेसिया की अपनी भाषा, मुद्रा , डाकघर, बैंक आदि हैं । यहां फ्रेंडशिप गेटवे, बैंक ऑफ किकैसिया और मोलेसियन सरकारी ऑफिस भी मौजूद है । इस देश की आधिकारिक भाषा वैसे तो अंग्रेजी है लेकिन यहां के लोग एस्पेरान्तो और स्पेनिश भी बोलते हैं । बता दें कि इस देश की मुद्रा वैलोरा है जबकि यहां के लोगों की साक्षरता दर 75 % है । इस देश की कुल जनसंख्या 30 है जबकि 4 कुत्ते भी इस देश मे रहते हैं ।
वैसे तो यह देश टूरिज्म को खूब बढ़ावा देता है लेकिन यदि आप यहां घूमने जाएंगे तो आपको उससे पहले यहां की सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी । मोलेसिया की आधिकारिक वेबसाइट से अनुमति मिलने के बाद ही आप इस 2 एकड़ वाले देश मे घूमने आ सकते हैं ।