नौकरी लगवाने का झांसा देकर ले जाकर महिला को ही बेच दिया ।

Published by

देश दुनिया की ऐसी खबरें सुनकर जो लड़कियां काबिल है, उनके माता-पिता लड़कियों को बाहर भेजने के लिए कतराते हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की चिंता होती है कि कहीं मेरे बच्चे के साथ ऐसा ना हो जाए । इस तरह काबिल लड़कियां भी अपनी काबिलियत को अलमारी के किसी कोने में रख कर जिंदगी भर अपनी काबिलियत को एक थैली में भर के एक घर (मायका )से फिर दूसरे घर ( ससुराल ) में घुसी रहती हैं।

नौकरी का झांसा देकर महिला को 80000 में बेचा :-

यह मामला टीला जमालपुर का है । यहां के थाना प्रभारी राधेश्याम रेंगर ने बताया कि महिला केटरिंग सुपरवाइजर मजबूत सिंह से मिली है। मजबूत सिंह ने महिला को कैटरिंग का काम दिलवाने को कहा था। वह उसको काम के बहाने ईटखेड़ी गांव में ले गया । इसके बाद वह अपने गांव ले गया। जब महिला ने काम के बारे में पूछा तो वह कहने लगा अब ऐसा लगता है कि काम तुम्हें राजस्थान में ही मिलेगा। वह महिला को काम के बहाने राजस्थान पीठा पुरा झालावाड़ लेकर पहुंचा। वह उस महिला को मोर सिंह नाम के व्यक्ति के पास छोड़ दिया और कहा कि अब तुम्हें यहां पर काम नहीं करना पड़ेगा। महिला उसकी यह चालाकी समझ ना सकी। मजबूत सिंह चला गया तो फिर मोर सिंह ने महिला को बताया कि वह मजबूत सिंह ने उस महिला को मोर सिंह के पास ₹80000 में बेचा है। महिला को उसी घर में रहना होगा और बाप बेटे की बात माननी होगी। यह बात सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद महिला के साथ यौन उत्पीड़न करते रहे। बताया जा रहा है महिला 24 साल की है । महिला शादीशुदा थी वह पति से अलग रहती थी । पुलिस ने उन पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऐसे समाचार से यह बात साफ होती है कि सतयुग से अब तक महिलाओं की स्थिति सुधरी नहीं है।

क्या महिला को किसी वस्तु की भांति बेचा जाना इंसानियत के खिलाफ नहीं :-

बताया जा रहा है कि मजबूत सिंह ने उससे साल भर के लिए ₹80000 में बेचा था और उससे कहा था कि उसे इसी घर में रखना होगा और बाप बेटे का कहना मानना होगा मोर सिंह और किशन सिंह उससे यौन उत्पीड़न करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसका मोबाइल भी ले लिया था कि वह किसी को बताना सके और एक कमरे में बंद किए थे। महिला के कमरे के दरवाजे का बाहर से ताला लगाए हुए थे। जब मोर सिंह रात में आता था तभी ताला खुलता था। घर में एक और अम्मा नाम की महिला रहती थी वह है निगरानी करती रहती थी की कहीं पीड़ित महिला भाग तो नहीं रही है। यहां मामला और गंभीर हो जाता है क्योंकि एक औरत दूसरी औरत का दर्द नहीं समझ रही है बल्कि उसे प्रताड़ित करने में मदद कर रही है।

बेचे जाने के बाद महिला के साथ होगा योन उत्पीड़न

पीड़िता की बहन ने पुलिस की मदद से अपनी बहन को छुड़ाया :-

बताया जा रहा है कि पुलिस को उसकी बहन ने पूरा सच बताया और कहा जैसे तैसे बहन के हाथ में मोर सिंह का मोबाइल हाथ में आया वैसे ही उसने मुझे फोन लगाया और बताया कि मेरे साथ बहुत बुरा हो रहा है । पीड़िता की बहन थाने पहुंची और पुलिस वालों को सब बताया । बिना देरी किए पुलिस राजस्थान के लिए निकल गई। वही राजस्थान की लोकल पुलिस के साथ जाकर पीड़िता को छुटकारा दिला दिया। जब पुलिस वहां पहुंची तो पीड़िता के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। महिला कमरे में बंद थी। मोर सिंह किशन सिंह और अम्मा समेत पांच लोगों की शिकायत दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया ।

…………………………….समाप्त ……………………….

Share
Published by

Recent Posts