Woman Hit Zomato Boy: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फ़ूड डिलीवरी चेन जोमैटो के डिलीवरी बॉय को जूतों से पीटती दिख रही है । इस वायरल वीडियो में महिला जिस डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को पीटती दिख रही है उसी के पास अन्य जोमैटो डिलीवरी बॉय भी खड़े दिख रहे हैं लेकिन कोई कुछ भी नहीं कर रहा । बता दें कि वायरल वीडियो में ऑडियो नहीं है लेकिन महिला डिलीवरी बॉय को सम्भवतः गालियां देती हुई जूते से पीट रही है । वहीं पिटने वाला डिलीवरी बॉय भी चुपचाप खड़ा है ।
ट्विटर पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर जोमैटो की भी प्रतिक्रिया आई है और कम्पनी ने डिलीवरी बॉय को महिला द्वारा पीटे जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच करने की बात कही है ।
इस पोस्ट में
इस वीडियो को @bogas04 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है । इस यूजर ने 16 अगस्त को शेयर किए इस वीडियो में बताया है कि उसने जोमैटो से ऑनलाइन एक आर्डर किया था । उन्होंने फ़ूड कम्पनी जोमैटो को टैग करते हुए लिखा कि मेरा एक आर्डर डिलीवर करते समय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पर कुछ महिलाओं ने हमला किया है । उन्होंने डिलीवरी पर्सन से मेरा आर्डर छीन लिया और उसे जूते से पीटती रहीं । ट्विटर यूजर ने आगे लिखा कि डिलीवरी एजेंट बाद में मेरे पास रोते हुए आया । वह इस बात से डर रहा था कि उसकी नौकरी चली जायेगी ।
@bogas04 नाम के ट्विटर यूजर ने कुछ सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला द्वारा उसका आर्डर छीने जाने और डिलीवरी बॉय को सरेआम जूते से पीटने की घटना की जांच करने की मांग की है । उसने @Zomato और @Zomatocare को टैग करते हुए कम्पनी से इस मामले को देखने को कहा है ताकि डिलीवरी बॉय को न्याय मिल सके । यूजर ने कई ट्वीट्स करते हुए लिखा कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया । हालांकि उनके पास जो वीडियो आया उसमें आवाज नहीं थी ।
यूजर ने आगे लिखा कि उसने जोमैटो के कस्टमर केअर से भी सम्पर्क किया लेकिन वह इस मामले को समझ नहीं पाए और कोई मदद नहीं की । ट्विटर यूजर ने एक साथ कई ट्वीट्स करते हुए कहा कि मैं ये ट्वीट्स इसलिए लिख रहा हूँ ताकि डिलीवरी पर्सन को न्याय मिल सके साथ ही उसकी जॉब भी सुरक्षित रहे । बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह मामला कहाँ का है ।
वहीं यूजर द्वारा टैग किये जाने और वीडियो शेयर कर न्याय की मांग किये जाने के बाद कम्पनी ने इस मसले में ट्वीट किया है । जोमैटो ने यूजर को जवाब देते हुए कहा है कि वह इस मामले की जांच करेगी ।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
इंटरनेट पर आपको भी दिखते हैं Adult Ads? जानिए क्या है वजह और कैसे रोकें इन्हें
वहीं 16 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो पर तमाम यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । जहां कुछ यूज़र्स डिलीवरी बॉय का पक्ष लेते हुए कम्पनी से जूते मारने वाली महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं वहीं कुछ यूज़र्स महिला की आलोचना कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा कि महिलाएं सोचती हैं कि वह कहीं भी किसी को भी उल्टा सीधा कह लेंगी या पीट लेंगी और उनका कुछ नहीं होगा क्योंकि कानून उनका पक्ष लेगा ।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि भारत मे लोग सोचते हैं कि किसी भी घटना में विक्टिम सिर्फ महिला ही होगी , अभी यहीं पर डिलीवरी बॉय जो चुपचाप जूतों की मार सह रहा है वह महिला पर हाथ उठा देता तो डिलीवरी बॉय की जिंदगी बर्बाद हो जाती । बता दें कि यूज़र्स इस वीडियो के बाद न्याय की मांग कर रहे हैं ।