Who Is Elvish Yadav: हरियाणा के पॉपुलर यूट्यूब एल्विस यादव ने Bigg Boss OTT का खिताब जीतकर एक इतिहास रचा है। इस यूट्यूबर के दो यूट्यूब चैनल है। एक एल्विश यादव व्लॉगस और दूसरा एल्विश यादव , जिसके करीब 4.7 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है।
इस पोस्ट में
Elvish Yadav ने बिग बॉस और ओटीटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री से धूम मचाई थी। एल्विश (Who Is Elvish Yadav ) ने ट्रॉफी जीतकर सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया है। 15 अगस्त की रात सोमवार को Bigg Boss OTT 2 के लास्ट एपिसोड में अभिषेक और एल्विश आमने सामने थे। गुरुग्राम के एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 ट्रॉफी जीत ने के बाद अपने फैंस को भी धन्यवाद कहा था।
एल्विश यादव शुरू से ही स्ट्रोंग कंटेस्टेंट रहे हैं। Elvish की शो में एंट्री के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन के विनर एल्विश ही होंगे। एल्विश यादव को उनके फैंस ने भी काफी सपोर्ट किया है। वहीं दुसरी तरफ अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan) फर्स्ट रनरअप रहे थे। बिग बॉस में अभिषेक मल्हान और एल्विश के भाईचारे को भी लोगों ने काफी पसंद किया है।
रिजर्व बैंक के फैसले से बिखरे सस्ते लोन के सपने, रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
गाँव में सभी ऋतिक बोलते थे तो Krrish की ड्रेस में रेलवे स्टेशन पे कूदने लगे पुलिस पकड़ कर कूट दी
Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में खुद Salman Khan ने भीकहा था कि अगर Elvish Yadav जीतते हैं तो इतिहास बनेगा और सच में ऐसा ही हुआ है।अभिषेक और एल्विश के बीच वोटों और फैन फॉलोइंग के मामले में भी कांटे की टक्कर देखी गई। जब फिनाले पर 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग में टॉप-2 फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग हुई तो एल्विस ने अभिषेक मल्हन को मात दे दी।।
एल्विश यादव (Elvish Yadav Biography) लग्जरी लाइफ जीते है। इस यूट्यूब के पास महंगी गाड़ियों का काफिला है। पहले इनके पास वर्ना गाड़ी थी और फिलहाल उनके पास पोर्श से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां है। एल्विस ने साल 2016 से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले एलविश ने बिग बॉस में एंट्री करने के बाद ही सुर्खियां बटोर ली थी।