Whatsapp Update: अगर आप भी अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप युजर हैं, तो आपके लिए यह एक गुड न्यूज़ हो सकती है। अब अगर आप काम कर रहे हैं और अपने काम के दौरान ही आपको वोइस या वीडियो कॉल करना है तो इसके लिए आपको अलग से फोन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, वॉट्सऐप ने आपकी इस प्रोब्लम को भी साॅल्व कर दिया है।
इस पोस्ट में
वैसे तो वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर कई सालों से मोबाइल ऐप पर अटेच हैं। अब वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर कॉलिंग के स्पेशल फीचर जोड़ने से वॉट्सऐप अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जैसे जूम, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, गूगल मीट आदि को कड़ी टक्कर देगा। हालिया रिपोर्ट्स से यह मालूम होता है कि वॉट्सऐप अपने वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल फीचर को भी जल्द ही लाॅंच करने वाला है।
वैसे मेसेजिंग सर्विस Whatsapp Update कर आधिकारिक तौर पर फिलहाल ऐसी घोषणा नहीं की है कि वह वेब और डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर रोल आउट करने वाले है। हालांकि, इन फीचर्स के लाॅंच होते ही सभी उपयोगकर्ताओं को इनका युज करने के लिए अपने वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप को भी अपडेट करना होगा।
मोदी जी को नोटबंदी की सलाह इन्हों ने दी थी, ऐसा कहना है इनका
1: वॉट्सऐप ऐप डाउनलोड करें या फिर WhatsApp web पर जाएं।
2: वॉट्सऐप अकाउंट ओपन करने के लिए QR Code को स्कैन करें।
3: उस कॉन्टैक्ट की चैट ओपन करें जिसे आपको कॉल करना हैं।
4: स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में वॉयस या वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक किजीए।