Whatsapp Setting: अगर आप सोशल मीडिया यूजर है, तो यह हो ही नहीं सकता कि आप व्हाट्सएप नहीं चलाते हो, जैसे-जैसे व्हाट्सएप के यूजर बढ़ रहे हैं। वैसे-वैसे व्हाट्सएप पर तमाम तरीके की समस्याएं भी बढ़ रही है। इन सभी समस्याओं का निदान करने हेतु कंपनी की तरफ से समय-समय पर नये फीचर भी यूजर को अवेलेबल कराए जाते हैं। ऐसा ही एक और फीचर व्हाट्सएप पर इनेबल किया गया है। जिसके बारे में हम आज आपको बताएंगे, ताकि इस फीचर का प्रयोग करके आप अपनी बातचीत को और अधिक सुरक्षित तथा सरल बना सकें।
इस पोस्ट में
हम जिस फीचर की बात करने वाले हैं। उस फीचर के बारे में बताने से पहले आपको यह बता दें, कि आखिर इस फीचर को बनाने की जरूरत क्यों पड़ी अर्थात यूजर्स को क्या समस्या है। आ रही थी, आपको बता दें कि अधिकांश लोग आज के समय में व्हाट्सएप पर बातचीत ग्रुप बनाकर करते हैं। और ग्रुप में इतने अधिक मैसेज ऐसा जाते हैं। कि हम जिस विषय पर बात कर रहे होते हैं।
उस विषय से संबंधित मैसेज उन तमाम मैसेज इसमें कहीं खो जाता है। उसे ढूंढने में बहुत समस्या होती है। ऐसे मैसेजेस को चिन्हित करके हाईलाइट करके रखा जा सके इसलिए इस फीचर को बनाया गया है।
ये औरत जितने में अपना वोट बेच रही आप सुनकर दंग रह जायेंगे
आपको भी खुलवाना चाहिए आभा अकाउंट, देखे क्या होंगे फायदे
जी हां, हम आपको जिस व्हाट्सएप फीचर के बारे में बताने वाले थे। उसका नाम है, पिन टू टॉप, यह वह फीचर है, जिसका प्रयोग करते हुए आप किसी इंपॉर्टेंट मैसेज को पिंन कर सकते हैं। तथा तमाम मैसेज के बीच में इस मैसेज को खोने से आप रोक सकते हैं। आप जब भी किसी ग्रुप में बात कर रहे होंगे। तो आपका वह मैसेज सबसे ऊपर दिखता रहेगा। इस मैसेज को आपने पिन टू टॉप पर सेट कर रखा होगा तो आगे हम आपको यह बता देते हैं। कि आखिर इस फीचर का प्रयोग कैसे करना होगा।
इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको चयनित चैट बॉक्स में सबसे ऊपर दिख रहे पिन विकल्प पर क्लिक करना होगा। इससे आपकी चैट पिन हो जाएगी और सबसे ऊपर दिखती रहेगी। आपको बता दें, कि एक बार में आप मैसेज ग्रुप सेट को इस तरह से हाईलाइट कर सकते हैं। और अगर आप उस चैट को वापस सामान्य करना चाहते हैं। तो आपको अनरीड पर क्लिक कर देना होगा, जिससे चैट सामान्य हो जाएगी।
आपको बता दें, कि व्हाट्सएप का यह फीचर एंड्राइड फोन तथा आईफोन दोनों में उपलब्ध है। परंतु दोनों फोन में इसके चलने के नियम अलग अलग होंगे अतः आपको अपने मोबाइल फोन के हिसाब से यूजर मैनुअल देखकर इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।