Categories: तकनिकी

WhatsApp के नए अपडेट में एडमिन को मिलेगी दमदार ताकत, डिलीट कर सकेंगे किसी के भी मैसेज

Published by

अब एडमिन आपके मैसेज को ग्रुप में से डिलीट भी कर सकता है।

WhatsApp: इन दिनों एक नए अपडेट की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें ग्रुप एडमिन को एक नया पावर मिलने जा रहा है। इस नई शक्ति के तहत ग्रुप एडमिन ग्रुप में मौजूद किसी भी व्यक्ति के मैसेज को डिलीट कर सकता है। अभी तक आपके मैसेज को डिलीट करने की सुविधा सिर्फ आप तक ही सीमित थी, लेकिन अब एडमिन आपके मैसेज को ग्रुप में से डिलीट भी कर सकता है।

नए अपडेट की हो रही टेस्टिंग

इस नए अपडेट की जानकारी WhatsApp अपडेट पर नजर रखने वाले प्रकाशन WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन दिनों अपने नए अपडेट की टेस्टिंग कर रही है। इस अपडेट के रोलआउट होने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप चलाने वाला एडमिन ग्रुप की कमान संभालेगा और वह किसी भी व्यक्ति के आपत्तिजनक मैसेज को खुद डिलीट कर सकेगा।

मैसेज डिलीट होने के बाद ग्रुप मेंबर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैसेज डिलीट होने के बाद ग्रुप मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा। इस नोटिफिकेशन में आपको जानकारी मिलेगी कि उसके या ग्रुप में मौजूद किसी भी व्यक्ति के मैसेज को ग्रुप एडमिन ने डिलीट कर दिया है।

WhatsApp

अब तक ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर का इस्तेमाल करके सिर्फ आपके व्हाट्सएप मैसेज को ही डिलीट किया जा सकता था। हालांकि, अगर आप एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं, तो आप लेटेस्ट अपडेट के बाद किसी के भी मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। सीधे शब्दों में कहें तो ग्रुप की पूरी कमान एडमिन के हाथ में होगी।

जल्द आएगा WhatsApp नया फीचर

व्हाट्सऐप ग्रुप की कमान एडमिन को सौंपने के साथ ही व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट करने की समय सीमा में भी बदलाव किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले अपडेट्स में इसे 2 से 12 दिनों में किया जा रहा है। अभी तक, यह सुविधा केवल विकास के चरण में है। यह कब तक सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए

₹700 करोड़ दान करेंगे Zomato के फाउंडर

Whatsaap पर मिलेगा instagram का फीचर

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का एक खास फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप चैट में व्हाट्सएप स्टेटस दिखाया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति ने अपनी प्रोफ़ाइल पर स्थिति अपडेट की है, तो प्रोफ़ाइल चित्र हरा हो जाएगा। अगर आप चैट पर क्लिक करते हैं तो व्हाट्सएप चैट विंडो खुल जाएगी। वहीं अगर आप उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो आपको उनका स्टेटस देखने को मिल जाएगा।

Recent Posts