Categories: न्यूज़

7 हजार से कम में मिल रही धांसू Washing Machine, जानिए इसके बारे में

Published by
Washing Machine

Washing Machine: अगले बस कुछ ही दिनों में Flipkart Big Saving Days Sale ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है। घर के लिए नई सेमी वाशिंग मशीन या फिर फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन खरीदने वाले ग्राहक को सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट मिलेगा। आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा ग्राहक सिर्फ 3 मई से 8 मई तक उठा पाएंगे। प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट के अलावा भी ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 10 फ़ीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Washing Machine



फ्लिपकार्ट पर ही नहीं बल्कि 4 मई से अमेजॉन समर सेल में भी ग्राहक वाशिंग मशीन पर भारी छूट का फायदा उठा सकेंगे। अमेजॉन पर प्रोडक्ट छूट के अलावा कोटक, आईसीआईसीआई तथा आरबीएल बैंक पर 10 फ़ीसदी की छूट मिलेगी।

इन माइल्स पर होगा discount


6KG automatic washing machine price सेल के दौरान ही इस मॉडल को 500 रुपए की छूट के बाद से 7499 रुपए के बजाए 6999 रुपए में बेचा जाएगा। 6.5KG वाले मॉडल पर आपको 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा तथा इसी मॉडल को 7999 रुपए की बजाय आप 7499 रुपए में खरीद सकेंगे।7KG वाले model पर भी company छूट ग्राहकों को ऑफर करेगी तथा 8 किलो वाले मॉडल को 7999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।


वहीं पर 7.5KG वाले model को 500 रुपए की छूट के बाद से 8499 रुपए, 8 किलो वाले मॉडल कौन 9499 रुपए तथा 9 किलो वाले मॉडल को 500 रुपए के डिस्काउंट के बाद से 10,499 रुपए में घर ला सकेंगे। 6.5KG फूल ऑटोमेटिक टॉप लो प्राइज की बात करें तो इस मॉडल पर भी कंपनी केवल 500 रुपए की छूट देगी। डिस्काउंट के बाद से इस मॉडल को 12499 रुपए में खरीद सकेंगे।


8.5KG और 10.5 किलो वाले मॉडल पर 1500 रुपए के डिस्काउंट के बाद से इन्हें क्रमशः 22499 तथा 27499 रुपए में बेचा जाएगा।

Washing Machine

Semi automatic washing machine



यह मशीन सस्ती यानी कि 6000 रुपए से इसकी शुरुआत होती है। इसीलिए मैक्सिमम घरों में इन्हीं वाशिंग मशीन का उपयोग होता है। इसमें दो ड्रम लगे होते हैं। पहले ड्रम में कपड़े धोए जाते हैं तथा दूसरे ड्रम में कपड़े ड्राई किए जाते हैं। हालांकि इस मशीन में कपड़े धोने का तरीका इस प्रकार होता है कि कपड़े धोने वाले ड्रम में पहले पानी और डिटर्जेंट पाउडर डाला जाता है। इसके बाद से कपड़े डालकर मशीन को ऑन कर दिया जाता है।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

Ladies Shirt में बटन बायीं तरफ क्यों होते हैं? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..


Semi automatic washing machine के बारे में



बता दें कि इनकी कीमत तो कम होती है। लेकिन यह मशीन साइज में कुछ बड़ी होती है इसी वजह से कुछ ज्यादा जगह घेरती है। हालांकि चलती मशीन के बीच में भी धोने के लिए कपड़े ड्रम में डाल सकते हैं। मशीन में पानी खुद ही भरना तथा निकालना पड़ता है। शर्ट के काॅलर या फिर कपड़ों पर लगे गहरे दाग साफ नहीं हो पाते। इसके लिए कपड़ों को मशीन से निकाल कर उन पर ब्रश करना पड़ता है। हालांकि कपड़ों की सफाई भी बहुत अच्छे से नहीं हो पाती है। एक ड्रम में कपड़े धोने के बाद से दूसरे ड्रम में डालने पड़ते हैं। जिसमें कुछ मेहनत करनी पड़ती है।

Recent Posts