Categories: न्यूज़

‘Free’ में देखना चाहते हैं, Movies और वेब-सीरीज? तो ये टॉप ऐप्स और वेबसाइट्स आएंगे आपके बेहद काम

Movies


Movies: Amazon Prime और Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट(Content) देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन(Subscription) लेना पड़ता है। लेकिन इस तरह के कई ऐप्स मौजूद है जहा आप ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स की मदद से फ्री में सभी कंटेंट देख सकते हैं।


जियो यूजर्स के लिए काम आ सकेगा JioCinema


MX player भी आपको देता मूवीज स्ट्रीम करने की सुविधा

Movies


तो अगर आप भी है Movies और वेब सीरीज देखने के शौकीन तो आज हम आपको बताते है बिल्कुल फ्री में आप इस सुविधा का कैसे आनंद उठा सकते है।
तो क्या आप भी Movies और TV Shows को फ्री में देखना चाहते हैं? आपको ये सर्विस भी कई ऐप्स और वेबसाइट्स देती है। इससे आप बिना सब्सक्रिप्शन के ही Movies और TV Shows को ऑनलाइन देख पाएंगे। यहां पर हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जहा से आप बिल्कुल फ्री में मूवीज स्ट्रीम (stream) कर उनका आनंद ले पाएंगे। तो चलिए जानते है वो कौनसे ऐप्स और वेबसाइट्स है जिनकी मदद से आप फ्री में मूवीज और वेब सीरीज को देख पाएंगे।

Tubi

Movies


Tubi को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस देती है। ये हॉलीवुड मूवी पसंद करने वालों के लिए बेहद ही अच्छा है। इससे आप इंग्लिश मूवी और टीवी शोज को HD क्वालिटी में देख उनका आनंद उठा सकते है। हालांकि, आपको इस पर एड्स (Adds) यानी advertisement देखने को मिलेंगे।

Plex


Plex को भी गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स मूवी और टीवी शोज के अलावा 200 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स (Live TV Channels) को भी फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको हिंदी कंटेंट भी मिल जाएंगे।

Voot

Movies


Voot, Colors और MTV के कई शोज ऑफर करता है। इसमें आप मूवीज को भी फ्री में देख पाएंगे। हालांकि, इसमें आपको Adds भी देखने को मिलेंगे। ज्यादा प्रीमियम कंटेंट के एक्सेस के लिए आप Voot Select का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता हैं।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

Ladies Shirt में बटन बायीं तरफ क्यों होते हैं? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..

JioCinema


सभी जियो यूजर्स Movies और टीवी सीरीज को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में स्ट्रीम करने का ऑप्शन दिया जाता है। ये हिन्दी समेत कई भाषाओं में आपको उपलब्ध मिलता है। आप इसके जरिए लाइव टीवी चैनल्स को भी देख सकते हैं।

MX Player


MX Player को पहले ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लॉन्च (Launch) किया गया था। अब ये 12 तरह की भाषाओं में कंटेंट को ऑफर करता है। इसमें MX Originals और फीचर शोज जैसे Cheesecake, Queen और Pandu को आप फ्री में देख सकते हैं।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts