Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने बड़ा कारनामा किया । अक्टूबर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल) ने विराट को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मन्थ के अवार्ड से नवाजा है । विराट को यह अवार्ड अक्टूबर में किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है । आईसीसी ने विराट को यह अवार्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के आल राउंडर सिकन्दर रजा पर तरजीह देते हुए दिया है ।
बता दें कि अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था। आईसीसी यह अवार्ड हर महीने जारी करता है जिसमें उस महीने में किये गए व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरुष कैटेगरी में ये अवार्ड प्रदान किये जाते हैं ।
इस पोस्ट में
ऑस्ट्रेलिया में जारी T20 वर्ल्डकप में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है । लगभग 3 साल तक आउट ऑफ फार्म रहने वाले विराट ने हाल ही में अपनी खोई हुई फार्म हासिल की है और अब तक वह वर्ल्डकप में सबसे अधिक 246 रन बना चुके हैं । बता दें कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और उन्होंने अब तक 5 मैचों में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं । विराट ने इस बीच 3 अर्धशतक भी जमाये हैं जिनमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेली गई मैच विजयी पारी नाबाद 82 रन भी शामिल है ।
इसके अलावा विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाए हैं ।
आईसीसी ने विराट को बीते महीने यानी अक्टूबर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चयनित किया है और प्लेयर ऑफ द मन्थ के अवार्ड से नवाजा है । अक्टूबर में विराट ने 4 T20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए थे जिनमें से एक वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 नाबाद रन की पारी भी शामिल है । बता दें कि विराट के साथ ही इस रेस में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के प्रतिभाशाली आल राउंडर सिकन्दर रजा भी शामिल थे लेकिन विराट को अक्टूबर महीने में बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मन्थ के लिए चुना गया ।
वहीं महिला कैटेगरी में पाकिस्तानी खिलाड़ी निदा डार को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मन्थ का खिताब दिया गया।
आईसीसी ने जहां अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मन्थ पुरस्कारों की घोषणा की जिनमें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल रहे तो वहीं सितंबर महीने में भी ये अवार्ड भारत और पड़ोसी मुल्क के खाते में आये । बता दें कि सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मन्थ का अवार्ड पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जीता तो महिला कैटेगरी में यह अवार्ड भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया ।
India Vs Pakistan की होगी फाइनल में भिड़ंत? T20 वर्ल्डकप के ये समीकरण कर रहे इशारा
जब रांछो बंदर को हमने भाई बोल दिया, देखिए कितना गुस्सा हो गया वो
बल्ले से हजारों रन और रिकार्ड बनाने वाले विराट कोहली के लिए यह अवार्ड पहला आईसीसी अवार्ड नहीं है । इससे पहले भी वह कई अवार्ड जीत चुके हैं । इतना ही नहीं उन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर सहित सारे आईसीसी अवार्ड हासिल किए हैं । उनके द्वारा जीते गए आईसीसी अवार्ड की लिस्ट निम्नांकित है-
बता दें विराट एक साल में सभी आईसीसी के व्यक्तिगत पुरुस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।