Virat Kohli अपना ‘पुष्पा’ अवतार इंग्लैंड को दिखाएंगे! नेट प्रैक्टिस में ही दिखाया ट्रेलर.. विडियो Viral

Virat Kohli

Virat Kohli: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले वर्ष 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना के मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो पाया था, जो अब खेला जा रहा है. यह मैच आज (1 जुलाई) से खेला जा रहा…

Virat Kohli Pushpa Style (Twitter)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट चल रहा
कोहली को इस टेस्ट का बेसब्री से इंतजार था
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले अपना ‘पुष्पा’ अवतार का ट्रेलर भी दिखलाया है. उन्होंने इससे संकेत दिया है कि वह टेस्ट मैच में भी इसी पुष्पा स्टाइल में खेलते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, पुष्पा एक साउथ इंडियन फिल्म है, जिसका सिग्नेचर स्टाइल बहुत फेमस हुआ था.

Virat KohliVirat Kohli

दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले वर्ष 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो पाया था, जो कि अब खेला जाएगा. यह मैच आज 1 जुलाई से शुरू हो चुका है. फिलहाल, इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है.

वायरल हुआ Virat Kohli का वीडियो

Virat Kohli

मैच से पहले ही नेट प्रैक्टिस के दौरान Virat Kohli ने

मैच से पहले ही नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने खूब जमकर पसीना बहाया है. इसी बीच जब वह प्रैक्टिस के लिए तैयार हो रहे थे, उसी समय उन्होंने ओपनर शुभमन गिल के सामने फिल्म ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर स्टाइल कर के दिखाया और गिल से कुछ कहने लगे. हालांकि कोहली की आवाज रिकॉर्ड नहीं हो पाई, मगर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Virat Kohli

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

Youtube Video बनाने के लिए दोस्त ने लटका दिया था बुलडोजर से, हुआ हादसा; अब घायल ने मांगा 80 करोड़ हर्जाना

इंतजार है कोहली को इस मैच का बेसब्री से

कोहली ने खुद का ही एक फोटो भी शेयर किया और बताया कि वह अब इस मैच का और इंतजार नहीं कर सकते. वे इस फोटो में एजबेस्टन स्टेडियन के ट्रैक पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, इसमें उनके साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- एजबेस्टन टेस्ट में दौड़ लगाते हुए!

भारतीय टेस्ट की स्क्वॉड

शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा., उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts