कभी Akhilesh Yadav की गाड़ी से उतार दिये गये थे नीचे, निरहुआ ने किया खुलासा

Published by
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार से राजनीति में आये दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने राजनीतिक सफर को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं । एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए निरहुआ ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा गया था । दिनेश लाल यादव ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि वह हमारा संघर्ष का समय था । उन्होंने चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि उनका राजनीति में जाने का तब कोई इरादा नहीं था ।

हालांकि उन्होंने एक और दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक बनना चाहते थे। बता दें कि हाल ही में दिनेश यादव निरहुआ ने आजमगढ़ उपचुनाव में जीत दर्ज कर अखिलेश यादव की सीट हथिया ली है ।

गाड़ी से उतार दिया गया था नीचे

Akhilesh Yadav

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिनेश यादव निरहुआ ने एक यू ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि एक कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें न्योता मिला था । इस कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शरीक होने वाले थे । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव अपने हेलीकॉप्टर से तो चले गए जबकि वह अकेले रह गए । ऐसे में कार्यक्रम में जो भारी भीड़ जुटी थी वह सब उनकी तरफ ( दिनेश लाल यादव) आ गयी । निरहुआ ने बताया कि अखिलेश के जाते ही भीड़ मेरी तरफ टूट पड़ी ।

लोग मुझे छूना चाहते थे,मुझसे हाथ मिलाना चाहते थे और सेल्फी लेना चाहते थे। निरहुआ ने आगे बताया कि ऐसे में भीड़ से बचने के लिए वह अखिलेश यादव की गाड़ी में जाकर बैठ गए । भोजपुरी स्टार ने बताया कि अखिलेश के ड्राइवर ने उनसे गाड़ी से नीचे उतरने को कहा क्योंकि भीड़ उनकी गाड़ी को हिलाने लगी थी और ड्राइवर को लग रहा था कि भीड़ उनकी गाड़ी खराब कर देगी । ऐसे में उन्होंने ड्राइवर से कहा कि भीड़ के हटते ही वह बाहर निकल जायेंगे । दिनेश लाल ने आगे कहा कि तब तक एक दूसरी गाड़ी आ गयी और वह उसमें बैठकर चले गए ।

बनना चाहता था Akhilesh Yadav का स्टार प्रचारक- निरहुआ

Akhilesh Yadav

निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल ने आजमगढ़ के उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि उस कार्यक्रम के बाद उन्होंने अखिलेश से शिकायत की थी कि इस तरह के कार्यक्रम में मुझे न बुलाइये और अगर यदि बुलाना ही है तो मुझे अपना स्टार प्रचारक बना दीजिए ताकि मुझे कार्यक्रम में आने और जाने में सुविधा रहे । उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई विजयलाल यादव की वजह से अखिलेश यादव की सभाओं में मैं चुनाव प्रचार के लिए चला जाया करता था। हालांकि दिनेश यादव ने बताया कि वह अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक बनना चाहते थे ।

निरहुआ ने फर्श से अर्श तक का सफर किया है तय

Akhilesh Yadav

बता दें कि जहां दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भाजपा में शामिल हैं वहीं उनके बड़े भाई विजयलाल यादव पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी में शामिल हैं । वह सपा के राज्यमंत्री भी रह चुके हैं । बता दें कि दिनेश लाल ने खुलासा करते हुए कहा कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं था । कभी कभार वह अपने बड़े भाई विजयलाल के बुलावे पर समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में चले जाया करते थे ।

1979 में गाजीपुर में जन्मे दिनेश यादव ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है । कभी शादियों में गाना गाने वाले और गायकी में करियर बनाने की चाह रखने वाले दिनेश यादव का अब तक का सफर आसान नहीं रहा है । उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है । गायकी से फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले दिनेश यादव ने सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर फ़िल्म इंडस्ट्री के “निरहुआ” बने हैं ।

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

Youtube Video बनाने के लिए दोस्त ने लटका दिया था बुलडोजर से, हुआ हादसा; अब घायल ने मांगा 80 करोड़ हर्जाना

अखिलेश के गढ़ में लहराया है परचम

Akhilesh Yadav

दिनेश यादव ने 2019 में आजमगढ़ सीट से Akhilesh Yadav के खिलाफ लोकसभा चुनाव में खड़े होकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी । हालांकि उस चुनाव में उन्हें हार मिली लेकिन इसका बदला उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए इसी आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में अखिलेश की सीट कब्जा कर चुका लिया । बता दें कि भाजपा की तरफ से उम्मीदवार दिनेश यादव निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को 8000 से अधिक वोटों से हराकर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है ।

Recent Posts