Categories: Viral Video

Viral Video: नहीं देखा होगा ‘पति का ऐसा पत्नी प्रेम’, दिल जीत रहा खूबसूरत वीडियो

Published by

Husband wife caring video: सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर पति-पत्नी के झगड़े के वीडियो (Husband Wife Adorable Video) तो हम कई बार देखते हैं, लेकिन इन दिनों कुछ ऐसा अनोखा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएगी। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा होगा कि, ‘पति-पत्नी की जोड़ी हो तो ऐसी।’

बीमार पत्नी की सेवा कर रहा पति

Viral VideoViral Video
Viral Video

कई बार सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो दिलों को छू लेते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (True Love Video) हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स का अपनी पत्नी के लिए जो प्यार है वो देखते ही बन रहा है। हमारे समाज में ज्यादातर तो पत्नी को पति की सेवा करते हुए देखते हैं लेकिन इस वीडियो (Husband wife caring video) में एक वृद्ध आदमी अपनी बीमार पत्नी की सेवा करते हुए नजर आ रहा है। वह अपनी बिमार पत्नी के बाल बना रहा है।

यहां देखें दिल छू लेने वाला Viral Video

Viral Video

22 साल से नहाए नहीं है ये बाबा, जानिए कैसे रहते है इनके आस पास के लोग

हॉस्टल के गार्ड ने ही किया लड़की का उत्पीड़न, लोगों का फूटा गुस्सा कहा- जब बिलकिस बानो के 11 बलात्कारीयो को मोदी राज मे

वायरल हो रही इस खूबसूरत वीडियो (Husband wife caring video) क इंस्टाग्राम पर RVCJ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें वृद्ध पति-पत्नी का सच्चा प्यार लोगों का दिल जीत रहा है। महिला बिस्तर पर बीमार बैठी है और उसका पति अपने हाथों से उसके बालों में कंघी कर रहा है। वीडियो (True Love Video) देखकर लोग इस पति की खूब तारीफें कर रहे हैं। दोनों के निस्वार्थ प्यार देख कह रहे हैं कि इसे ही सच्चा प्यार कहते हैं।

युजर्स ने इस अंदाज़ में की तारीफ

शादी के रिश्ते को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है और सात जन्मों तक अगर ऐसा सच्चा साथी मिल जाए, तो जिंदगी खुशनुमा हो जाती है। वायरल (Husband wife cute video) हो रहे हस्बैंड वाइफ के इस एडोरेबल वीडियो (True Love Video) को काफी पसंद किया जा रहा और अब तक इस वीडियो हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मुझे भी बस यही चाहिए’। वही अन्य एक यूजर ने लिखा कि, ‘ यही सच्चा प्यार हैं’। तो एक और यूज़र ने कमेंट किया कि, ‘नई जेनरेशन नहीं है इसलिए दोनों के बीच सच्चा प्यार है।’

Recent Posts